भारत के फॉरेक्स रिजर्व में लगातार गिरावट, इस सप्ताह 1.88 अरब डॉलर की चपत
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में हाल ही में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला है. इस गिरावट के पीछे कई आर्थिक कारण हो सकते हैं, जो देश की वित्तीय स्थिरता को प्रभावित कर सकते हैं.
India’s Forex Reserves Drop: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.88 अरब डॉलर घटकर 623.983 अरब डॉलर रह गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, यह गिरावट 17 जनवरी को समाप्त सप्ताह में दर्ज की गई. इससे पहले बीते शुक्रवार यानी 10 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 8.714 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट देखी गई थी, जिससे यह 625.871 अरब डॉलर पर आ गया था.
लगातार गिरावट का सिलसिला जारी
विदेशी मुद्रा भंडार पिछले कुछ हफ्तों से गिरावट के रुझान में है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस गिरावट का मुख्य कारण विदेशी मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने के लिए आरबीआई द्वारा किए गए हस्तक्षेप और पुनर्मूल्यांकन (revaluation) है. सितंबर 2024 के अंत में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 704.885 अरब डॉलर के आंकड़े के साथ अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.
17 जनवरी को समाप्त सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स 2.878 अरब डॉलर घटकर 533.133 अरब डॉलर पर आ गईं. डॉलर में व्यक्त इन एसेट्स में अन्य विदेशी मुद्राओं जैसे यूरो, पाउंड और येन के मूल्य में हुए उतार-चढ़ाव का प्रभाव भी शामिल होता है.
वहीं, भारत के गोल्ड रिजर्व में हल्की बढ़ोतरी देखी गई. यह 1.063 अरब डॉलर बढ़कर 68.947 अरब डॉलर हो गया.
यह भी पढ़ें: Waaree Energies, Bajaj Housing Finance समेत 18 नए IPO स्टॉक्स धड़ाम, जानें कितना डूब गया निवेशकों का पैसा
IMF के साथ भारत की स्थिति
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (SDR) 1 मिलियन डॉलर बढ़कर 17.782 अरब डॉलर हो गया है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत की रिजर्व पोजीशन 74 मिलियन डॉलर घटकर 4.122 अरब डॉलर रह गई.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि निकट भविष्य में भी विदेशी मुद्रा भंडार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है, क्योंकि वैश्विक आर्थिक कारक और बाजार की अस्थिरता इस पर प्रभाव डाल सकती है.
डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.