इस Sugar Stock में आएगी गजब की तेजी, ब्रोकरेज फर्म ने इंडस्ट्री का दिया पूरा ब्योरा; जानें Target Price
भारत में चीनी उत्पादन में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिसका असर चीनी सेक्टर और निवेशकों पर पड़ सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में एक चीनी के प्रोडक्शन से जुड़ी कंपनी पर ब्रोकरेज फर्म ने दांव लगाया है.

Sugar Stock: भारत में Sugar Production Season 2024-25 (SSY25) के दौरान अब तक चीनी उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है. 31 जनवरी 2025 तक देश में कुल 16.5 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) तक चीनी का प्रोडक्शन हुआ. यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में 18.8 MMT था. इस गिरावट का मुख्य कारण महाराष्ट्र (MH) में गन्ने की कम उपलब्धता और इथेनॉल के लिए बढ़ती गन्ना डायवर्जन रही. हालांकि, चीनी की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है जिससे इंडस्ट्री को राहत मिल सकती है. इसी रुख को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स ने एक चीनी कंपनी पर अपना दांव लगाया है और निवेशकों को उसे खरीदने की सलाह दी है.
गन्ने की पेराई में गिरावट
31 जनवरी 2025 तक कुल गन्ना पेराई 3.9 फीसदी घटकर 186 MMT रह गई, जबकि पिछले साल इसी समय तक 193 MMT पेराई हुई थी. हालांकि, पिछले पखवाड़े में महाराष्ट्र में गन्ने की उपलब्धता सुधरी, जिससे कुछ राहत मिली. कर्नाटक (KTK) में भी गन्ने की उपलब्धता में तेजी देखी गई और यहां पखवाड़े में 29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं, उत्तर प्रदेश (UP) स्थिर बना रहा और यहां पखवाड़े में 2 फीसदी की मामूली गिरावट आई.
SSY25 में चीनी उत्पादन 27 MMT से कम रहने की उम्मीद
इस सीजन चीनी उत्पादन में करीब 12% की गिरावट आई है, जिसका कारण इथेनॉल डायवर्जन और गन्ने की कम उपलब्धता है. महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन 15 फीसदी कम हुआ है, जबकि यूपी में उत्पादन 9% घटा है, हालांकि पेराई में मामूली बढ़त हुई है. मौजूदा आंकड़ों के आधार पर इस सीजन कुल चीनी उत्पादन 27 MMT से कम रहने की संभावना जताई जा रही है.

इथेनॉल प्राइस संशोधन से निराशा
हाल ही में सरकार ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) के चावल की कीमत वापस 22.5 रुपये प्रति किलो कर दी है, जिससे इंडस्ट्री को राहत मिली है. हालांकि, इथेनॉल मूल्य संशोधन को लेकर निराशा बनी हुई है क्योंकि केवल सीएच (CH) रूट पर 3% बढ़ोतरी हुई जबकि बीएच (BH) और डायरेक्ट रूट पर वृद्धि की उम्मीद थी.
यह भी पढ़ें: Defence Budget 2025: भारत की सुरक्षा को बड़ा बजट, डिफेंस कंपनियों को बूस्ट; इन PSUs स्टॉक्स पर रखें नजर
Balrampur Chini पर खरीदारी की सलाह
देश में चीनी की कीमतें मजबूत बनी हुई हैं. उत्तर प्रदेश में चीनी के दाम अब 40,000 रुपये प्रति टन से ऊपर पहुंच गए हैं, जबकि महाराष्ट्र में यह 37,000 रुपये प्रति टन के करीब हैं. इससे चौथी तिमाही (4QFY25) और वित्तीय वर्ष 2025-26 (FY26) में कंपनियों की कमाई को मजबूती मिलने की उम्मीद है. Centrum ब्रोकरेज फर्म ने चीनी सेक्टर को लेकर सकारात्मक रुख बनाए रखा है और Balrampur Chini Mills Limited को अपनी टॉप पिक बताया है. फर्म ने इस स्टॉक के लिए 689 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा 482 रुपये के CMP से काफी अधिक है. यह आंकड़ा करीब 44 फीसदी मुनाफे का संकेत दे रहा है.
डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

RailTel शेयरधारकों की लॉटरी लगी! 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित, अप्रैल में मिलेगा पैसा

घर की सफाई में मिले 37 साल पुराने RIL शेयर, 124 गुना बढ़ी कीमत लेकिन उत्तराधिकारी को मिला NIL, जानें क्यों

होली के मौके पर बंद रहेगा शेयर बाजार, लेकिन फिर भी ऐसे कर सकते हैं ट्रेडिंग… जानिए पूरी जानकारी
