Indobell Insulation Ltd के शेयर में लिस्ट होते ही लगा अपर सर्किट, घंटों में पैसा हुआ डबल

Indobell Insulation Ltd के शेयर सोमवार 13 जनवरी को 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए. ये अपने इश्यू प्राइस 46 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 87.4 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. आज इसके शेयर में लिस्ट होते ही 5 फीसदी की तेजी आई और इसमें अपर सर्किट लगा.

इंडोबेल इंसुलेशन लिमिटेड Image Credit: Freepik.com

Indobell Insulation Ltd के शेयर सोमवार को बीएसई और एसएमई प्लेटफॉर्म पर 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए, जिससे एक्सचेंज पर इसकी मजबूत शुरुआत हुई. Indobell Insulation Ltd के शेयर बीएसई पर 87.4 रुपये प्रति शेयर पर खुले, जो 46 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 90 फीसदी अधिक है. लिस्ट होते ही इसके शेयर में 5 फीसदी की तेजी आई और इसमें अपर सर्किट लगा. यह अपने इश्यू प्राइस से निवेशकों को लगभग दोगुना मुनाफा दे चुका है.

शुरुआती ट्रेड में 9 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयरों का लेनदेन हुआ, और कुल ट्रेड टर्नओवर 7.86 करोड़ रुपये रहा. अब कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 52 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. 87.4 रुपये प्रति शेयर की लिस्टिंग कीमत पर इस आईपीओ में निवेश करने वालों का एक लॉट की कीमत 2,62,200 रुपये (₹87.4 × 3,000) हो गई. इसमें निवेश करने वालों को एक लॉट के लिए न्यूनतम 1,38,000 रुपये के निवेश के मुकाबले 1,24,200 रुपये का लाभ हुआ है.

Indobell Insulation IPO: डिटेल

Indobell Insulation IPO का साइज 10.14 रुपये करोड़ था. यह सब्सक्रिप्शन के लिए 6-8 जनवरी तक खुला था. इस आईपीओ को निवेशकों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी, और इसे सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक 54 गुना सब्सक्राइब किया गया. 20.94 लाख शेयरों के मुकाबले 11.34 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. RII कटेगरी में इसे 52.4 गुना सब्सक्राइब किया गया.

रिटेल निवेशकों ने 10.47 लाख शेयरों के मुकाबले 5.48 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाईं. इस आईपीओ में 22.05 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू था. इसका प्राइस बैंड 46 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, और खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 3,000 शेयर था.

यह भी पढ़ें: Biocon का स्टॉक करेगा कमाई, ब्रोकरेज फर्म ने दी BUY रेटिंग, जानें टारगेट प्राइस

Indobell Insulation Ltd: फाइनेंस

Indobell Insulation Ltd कई प्रकार के इन्सुलेशन प्रोडक्ट का निर्माण करती है. कंपनी हाई क्वालिटी वाले नोड्यूलेटेड और मिनरल फाइबर नोड्यूल, प्रीफैब्रिकेटेड थर्मल इन्सुलेशन जैकेट और सिरेमिक फाइबर का प्रोडक्शन करती है. वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-सितंबर में कंपनी ने 5.56 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है.

इसी दौरान नेट प्रॉफिट 42.39 लाख रुपये रहा. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का राजस्व 21.05 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2023-24 में घटकर 17.98 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2023 में नेट प्रॉफिट 90 लाख रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 1.03 करोड़ रुपये हो गया.