सरकार के एक फैसले से 20 फीसदी टूटा IGL का शेयर, इन गैस कंपनियों के स्टॉक में भी भारी गिरावट

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिडेट के शेयर आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 405 रुपये से गिरकर 324 रुपये पर आ गया. सुबह 11 बजे IGL के शेयर 18 फीसदी की गिरावट के साथ 332.05 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिडेट के शेयरों में गिरावट. Image Credit: Getty image

IGL Share Price: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, इंद्रप्रस्थ गैस और गुजरात गैस लिमिडेट समेत अन्य गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेयर आज के कारोबार में 20 फीसदी तक टूट गए .अन्य शहरी गैस वितरण कंपनियों के शेयरों में सोमवार को 15 फीसदी तक की गिरावट आई. गैस कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट की बड़ी वजह एडमिनिस्टर्ड प्राइस मैकेनिज्म (APM) के आवंटन में 20 फीसदी की कटौती है. इसकी वजह से कई एक्सपर्ट ने गैस कंपनियों के शेयरों के रेटिंग घटा दी है.

इन कंपनियों के शेयर भी टूटे

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिडेट के शेयर आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 405 रुपये से गिरकर 324 रुपये पर आ गया. सुबह 11 बजे IGL के शेयर 18 फीसदी की गिरावट के साथ 332.05 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. सुबह के कारोबारी सेशन में आईजीएल के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट आई. एमजीएल के शेयर 18.1 फीसदी तक टूटे और गुजरात गैस के शेयरों में लगभग 9 फीसदी की गिरावट आई है.

एपीएम के गैस की उपलब्धता

सरकार ने शहरी गैस कंपनियों के एपीएम गैस आवंटन में 20 फीसदी की कटौती की है. यह लगातार दूसरा महीना है, जब गैस आवंटन में कटौती की गई है. एडमिनिस्ट्रेडेट प्राइस मेकेनिज्म (APM) के तहत अब इन कंपनियों के लिए कुल गैस उपलब्धता 40 फीसदी से 45 फीसदी के बीच है. पिछले महीने ये 65 से 70 फीसदी के बीच थी.

इस कटौती से गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के लिए रॉ मैटेरिलयल की लागत बढ़ जाएगी. फिर बढ़ी हुई लागत को कवर करने के लिए कंपनियां गैस की कीमतों को 10 फीसदी तक बढ़ा सकती हैं.

पिछले पांच दिनों में IGL के शेयरों में 23 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. पिछले एक महीने में ये स्टॉक 27 फीसदी तक टूटा है.