IndusInd Bank में आया भूचाल, कई ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस से लेकर रेटिंग घटाई

IndusInd Bank के लिए यह एक मुश्किल दौर है. डेरिवेटिव्स से जुड़ी नई अकाउंटिंग गड़बड़ियों के कारण इसकी नेटवर्थ में गिरावट आई है, जिससे प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया और टारगेट प्राइस भी घटा दिया है. आने वाले समय में निवेशकों को बैंक के अगले तिमाही के नतीजों पर नजर रखनी होगी. यहां जानें क्या है रेटिंग...

IndusInd Bank पर घटा ब्रोकरेज फर्म का विश्वास Image Credit: Money9live/Canva

Brokerage Firm Downgrade IndusInd Bank: IndusInd Bank के लिए परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. डेरिवेटिव्स से जुड़ी हालिया अकाउंटिंग गड़बड़ी की वजह से इसकी पोस्ट-टैक्स नेटवर्थ में 2.35 फीसदी की गिरावट आई है. 11 मार्च के कारोबारी सत्र में शेयर में भारी बिकवाली के बाद स्टॉक 10 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 810.45 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है. वहीं एक दिन पहले के कारोबार में इंडसइंड बैंक का स्टॉक साल के नए निचले स्तर तक गिरा और कारोबार के अंत में करीब 4 फीसदी नुकसान के साथ बंद हुआ. अब कई ब्रोकरेज फर्म का भरोसा इसके स्टॉक से उठ चुका है और इसे डाउनग्रेड किया गया है. यहां जानें क्या है ब्रोकरेज की राय… 

Nuvama Institutional Equities

Nuvama ने स्टॉक को पहले “Hold” करने की सिफारिश दी थी लेकिन अब इसे घटाकर “Reduce” यानी बेचने की सिफारिश दी है. साथ ही इसका टारगेट प्राइस 1115 रुपये से घटाकर 750 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है. इसमें लगभग 32% की कटौती की है.

Nuvama ने कहा कि बैंक पर आई खबरें IndusInd Bank की विश्वसनीयता और कमाई को नुकसान पहुंचाएगी.

Motilal Oswal (MOSL)

मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक को डाउनग्रेड कर “Neutral” (न्यूट्रल) कर दिया है. वहीं इसका टारगेट प्राइस 925 रुपये प्रति शेयर दिया है.

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, “IndusInd Bank का स्टॉक लगातार गिर रहा है और इसे कई झटके लगे हैं, जैसे कमजोर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस और एमडी को तीन साल के बजाय सिर्फ एक साल का कार्यकाल दिया जाना.”

इसके अलावा, “डेरिवेटिव्स से जुड़ी हालिया अकाउंटिंग गड़बड़ी ने निवेशकों का भरोसा और कम कर दिया है, जिससे Q4FY25 में बैंक को और नुकसान झेलना पड़ सकता है.”

Morgan Stanley (MS)

हालांकि, मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग को बरकरार रखा है, इसे न्यूट्रल रेटिंग दी गई है. वहीं टारगेट प्राइस 900 रुपये प्रति शेयर है.

यह भी पढ़ें: IndusInd Bank इंटरनल रिव्यू में सामने आईं बड़ी खामियां, 2.35 फीसदी तक घटेगी बैंक की नेट वर्थ

IIFL

IIFL ने कहा कि डेरिवेटिव अकाउंटिंग में गड़बड़ी से बैंक की नेटवर्थ 2.35% तक घट सकती है. यह एक नेगेटिव रुख है.

Jefferies

वहीं जेफरीज ने स्टॉक पर “Buy” यानी इसे खरीदने की सिफारिश दी है. वहीं टारगेट प्राइस घटा दिया है और 1040 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.