IndusInd Bank और गोदरेज प्रॉपर्टीज के बड़े ऐलान, सोमवार को दोनों स्टॉक्स पर रखें नजर
IndusInd Bank और Godrej Properties के शेयरों पर निवेशक आने वाले सोमवार को नजर रखने वाले हैं. बीते शुक्रवार दोनों शेयरों में तेजी आई है. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बड़े निवेश और उससे बड़ी कमाई की उम्मीद की है. इंडसइंड बैंक ने हाल ही में उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया जिनमें दावा किया गया था कि RBI ने बैंक के CEO से इस्तीफा देने को कहा है.

Stock To Watch: हाल में शेयर बाजार हरे निशान से गुजरा है. अब आने वाले हफ्ते यानी 24 मार्च को बाजार में IndusInd Bank और Godrej Properties के शेयरों पर निवेशकों की नजर टिकी रहेगी. हालांकि, इंडसइंड बैंक के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में भारी गिरावट देखी गई है. वहीं, दूसरी ओर गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बड़े निवेश की घोषणा कर दी है, जिससे कंपनी को बड़ी कमाई होने की उम्मीद है. चलिए दोनों शेयरों में निवेशकों को क्यों दिख रही है तेजी की उम्मीद, यहां जानते हैं.
इंडसइंड बैंक
बीते शुक्रवार को इंडसइंड बैंक ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक के सीईओ सुमंत कथपालिया और डिप्टी सीईओ अरुण खुराना से इस्तीफा देने को कहा है.
बैंक ने कहा कि, “हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि बैंक के सीईओ और डिप्टी सीईओ के कार्यकाल को लेकर हाल ही में जो मीडिया रिपोर्ट्स आई हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं. बैंक इन दावों का पूरी तरह से खंडन करता है. जो भी जानकारी सामने आ रही है, वह पूरी तरह से भ्रामक है और वास्तविक स्थिति को दर्शाती भी नहीं है.”
हालांकि इंडसइंड बैंक को बाजार में बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ रहा है:
- मार्च में अब तक 33% की गिरावट आई है
- साल की शुरुआत से अब तक 29% की गिरावट है
- पिछले 6 महीनों में 53% का नुकसान हुआ है
हालांकि, बीते शुक्रवार को इंडसइंड बैंक का शेयर 0.29% की बढ़त के साथ 685.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
गोदरेज प्रॉपर्टीज
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बीते शुक्रवार को ऐलान किया कि उसने बेंगलुरु में 10 एकड़ जमीन खरीदी है. इस सौदे से कंपनी को करीब 2,500 करोड़ की संभावित कमाई होने की उम्मीद है.
कंपनी ने बताया कि इस जमीन पर हाई-स्ट्रीट रिटेल और प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट डेवलप किए जाएंगे. इस प्रोजेक्ट में लगभग 150 लाख वर्ग फीट एरिया बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें अलग-अलग साइज और सुविधाओं वाले घर बनाए जाएंगे. गोदरेज प्रॉपर्टीज के पास पहले से ही बेंगलुरु में कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें से कुछ पूरे हो चुके हैं और कुछ निर्माणाधीन हैं.
यह भी पढ़ें: IRCTC और IRFC में कौन दे रहा बेहतर डिविडेंड यील्ड, जानें किसका रिटर्न है जबरदस्त?
बता दें कि बीते शुक्रवार को गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 1.52% बढ़कर 2,141 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले 52 हफ्तों में इसका उच्चतम स्तर 3,402.70 रुपये और न्यूनतम स्तर 1,901 रुपये रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फ्रॉड से निपटने के लिए सेबी ने कसी कमर, जारी की नई गाइडलाइेंस, जानें- जरूरी बातें

सेंसेक्स 77,984, निफ्टी 23,658 अंक पर बंद, 6 दिन में निवेशकों को हुआ 25.32 लाख करोड़ का फायदा

स्टील शेयरों में जबरदस्त तेजी, इस शेयर ने तोड़ा रिकार्ड, Fitch Ratings में आई बड़ी बात!
