IndusInd Bank के शेयर क्‍यों हुए धड़ाम? ब्रोकरेज ने बताया कहां जाएंगे प्राइस

इंडसइंड बैंक लिमिटेड के शेयर 10 मार्च 2025 को 5 फीसदी से ज्‍यादा लुढ़क गए. इसमें गिरावट के चलते इसके शेयर 52 हफ्ते के लो पर पहुंच गए. कई रेटिंग एजेंसियों ने इसकी रेटिंग भी घटाई है. इसका असर बैंक के स्‍टॉक में देखने को मिला.

IndusInd Bank share fell Image Credit: freepik

IndusInd Bank Share Price: निजी क्षेत्र की प्रमुख बैंक इंडसइंड बैंक लिमिटेड के शेयर 10 मार्च 2025 यानी सोमवार को 5% से ज्‍यादा गिर गए. इतना ही नहीं ये अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर ₹881.10 पर पहुंच गए. इंडस्‍इंड के शेयरों में ये गिरावट उस समय आई जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक के मौजूदा सीईओ सुमंत कठपालिया को तीन साल के बजाय सिर्फ एक साल का कार्यकाल विस्तार दिया. इस फैसले के बाद कई विश्लेषकों ने बैंक के शेयर की रेटिंग घटा दी और इसके प्राइस टारगेट में भी कटौती की है.

आज के शुरुआती कारोबार में इंडस्‍इंड के शेयर धड़ाम हो गए, ये 5% से ज्‍यादा लुढ़क गए. दोपहर 1 बजे तक शेयर 3.22% की गिरावट के साथ 906.60 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. आरबीआई के इस फैसले के बाद कई रेटिंग एजेंसियों ने बैंक के शेयरों की रेटिंग डाउन की है. जिसका असर सोमवार को इंडस्‍इंड बैंक स्‍टॉक्‍स में देखने को मिली.

UBS ने दी “सेल” रेटिंग

UBS ने इंडसइंड बैंक के शेयर को पहले की “न्यूट्रल” रेटिंग से घटाकर “सेल” कर दिया और इसका टारगेट प्राइस भी ₹1,070 से घटा करके ₹850 कर दिया है. यह किसी भी ब्रोकरेज की ओर से दिया गया सबसे कम टारगेट प्राइस है. UBS ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एक साल का कार्यकाल बैंक के निकट भविष्य के कमाई के नजरिए के लिए नकारात्मक है. UBS को डर है कि रणनीतिक दिशा की कमी और कम वृद्धि के कारण बैंक का मूल्यांकन और नीचे जा सकता है. इसके चलते UBS ने वित्तीय वर्ष 2026-2027 के लिए बैंक के प्रति शेयर आय (EPS) अनुमान को 10.5% तक कम कर दिया है.

BofA सिक्योरिटीज ने भी घटाई रेटिंग

BofA सिक्योरिटीज ने बैंक के शेयर को “बाय” से दोहरे डाउनग्रेड के साथ “अंडरपरफॉर्म” कर दिया और टाइगेट प्राइस को ₹1,250 से घटाकर ₹850 कर दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक के प्रबंधन और भविष्य की रणनीतिक दिशा पर स्पष्टता आने में 12-18 महीने लग सकते हैं. BofA ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जब तक यह स्पष्टता नहीं मिलती तक तक शेयर के मूल्यांकन में सुधार की संभावना कम है.

जेफरीज ने टारगेट घटाया

रेटिंग एजेंसी जेफरीज ने इंडसइंड बैंक पर अपनी “बाय” रेटिंग को बरकरार रखा, लेकिन टारगेट प्राइस को ₹1,200 से घटाकर ₹1,080 कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि RBI का एक साल का विस्तार देने का फैसला बैंक को उत्तराधिकार प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रेरित कर सकता है. जेफरीज का अनुमान है कि जब तक उत्तराधिकार पर स्पष्टता नहीं आती और माइक्रोफाइनेंस (MFI) व ऑटो लोन सेगमेंट में स्थिरता नहीं मिलती, तब तक शेयर की कीमत एक सीमित दायरे में रहेगी.

यह भी पढ़ें: Suzlon के शेयरों पर एक्‍सपर्ट की आई राय, बताया कहां तक जाएंगे इसके भाव

क्या है मामला?

इंडसइंड बैंक के बोर्ड ने सीईओ सुमंत कठपालिया के लिए तीन साल के विस्तार को मंजूरी दी थी, लेकिन RBI ने इसे घटाकर एक साल कर दिया. यह दूसरी बार है जब RBI ने कठपालिया के कार्यकाल को बोर्ड की सिफारिश से कम मंजूर किया है. इससे निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ गई है और बैंक की रणनीति व नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.