Indusind Bank की बढ़ी मुश्किलें, बैंक पर बढ़ी NSE की निगरानी
Indusind Bank के शेयरों को NSE ने Additional Surveillance Measures (ASM)- स्टेज 1 के तहत डाल दिया है. यह कदम 13 मार्च को उठाया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक के डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग इरेगुलेरिटीज की वजह से शेयर की कीमत में लगभग 30 फीसदी तक गिरावट आई.

Indusind Bank:इंडसइंड बैंक की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. बैंक के शेयरों में भारी गिरावट के बाद NSE एक्टिव मोड में आ गई है. दरअसल, बैंक के शेयरों को NSE ने Additional Surveillance Measures (ASM)- स्टेज 1 के तहत डाल दिया है. यह कदम 13 मार्च को उठाया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक के डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग इरेगुलेरिटीज की वजह से शेयर की कीमत में लगभग 30 फीसदी तक गिरावट आई. यह गिरावट बैंक के पोर्टफोलियो में 1,577 करोड़ रुपए के अकाउंट लौसेज की खबरों के बाद आई. इन घटनाओं ने निवेशकों के बीच चिंता बढ़ा दी है. कई ट्रेडर्स ने तो इस शेयर को ही छोड़ दिया है.
बैंक ने उठाया ये कदम
अकाउंटिंग इरेगुलेरिटीज बैंक के डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो की समीक्षा के बाद सामने आईं. यह समीक्षा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सितंबर 2023 में जारी नई दिशानिर्देशों के बाद की गई थी. बैंक ने इसके स्वतंत्र जांच के लिए एक बाहरी एजेंसी नियुक्त की है. हालांकि अंतिम रिपोर्ट अभी बाकी है. इस खुलासे के बाद कई ब्रोकरेज ने बैंक के शेयरों की रेटिंग घटा दी है. ICICI सिक्योरिटीज ने बैंक के इंटरनल कंट्रोल पर चिंता जताई है.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
नुवामा और CLSA की रेटिंग
नुवामा ने इंडसइंड की रेटिंग ‘होल्ड’ से घटाकर ‘रिड्यूस’ कर दी है. साथ ही उसका टारगेट प्राइस 750 रुपए कर दिया है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने बैंक पर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बनाए रखते हुए 900 का टारगेट प्राइस तय किया है. यह 13 मार्च के बंद मूल्य से 31 फीसदी अधिक है.
क्या हैं मामला
इंडसइंड बैंक वर्तमान में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है. इंडसइंड बैंक के शेयरों में पिछले सप्ताह में तेजी से गिरावट आई है. इससे उनकी कीमत 30 फीसदी घट गई है. यह गिरावट बैंक द्वारा अपनी डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो की समीक्षा के बाद सामने आई. इसमें कुछ अकाउंटिंग इरेगुलेरिटीज पाई गईं. 13 मार्च को इंडसइंड के शेयर 672.65 रुपए पर बंद हुए.
ये भी पढ़े: NPS vs UPS: अगर आप भी है सरकारी कर्मचारी, इतना निवेश करने पर मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन
Latest Stories

RailTel शेयरधारकों की लॉटरी लगी! 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित, अप्रैल में मिलेगा पैसा

घर की सफाई में मिले 37 साल पुराने RIL शेयर, 124 गुना बढ़ी कीमत लेकिन उत्तराधिकारी को मिला NIL, जानें क्यों

होली के मौके पर बंद रहेगा शेयर बाजार, लेकिन फिर भी ऐसे कर सकते हैं ट्रेडिंग… जानिए पूरी जानकारी
