IndusInd Bank के शेयर बने रॉकेट, 14% उछले, जानें 27 फीसदी गिरावट के बाद क्‍यों भागा स्‍टॉक

इंडसइंड बैंक के शेयरों में बीते दिनों भारी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन 12 मार्च को इसने जोरदार वापसी की. शेयर करीब 14 फीसदी तक उछल गए, इससे निवेशकों के बीच उम्‍मीद की किरण जगी है. तो आखिर किस वजह से इंडसइंड बैंक के शेयरों में आया उछाल, जानें वजह.

indusind bank share jumps Image Credit: money9

IndusInd Bank Share Price: इंडसइंड बैंक की ओर से डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो में गड़बड़ी की बात का खुलासा किए जाने के बाद से इसके शेयर धड़ाम हो गए थे. मंगलवार को तो शेयर 27% तक लुढ़क गए थे. इतना ही नहीं इससे बैंक के नेटवर्क पर 2.35% का असर पड़ने का अनुमान था. स्‍टॉक में मची इस भारी उथल-पुथल के बीच 12 मार्च यानी बुधवार को इसने जबरदस्‍त वापसी की. इंडस्‍इंड बैंक के शेयर आज करीब 14 फीसदी तक उछल गए. जिससे शेयर NSE पर 606 रुपये के निचले स्तर से चढ़कर 690 रुपये तक पहुंच गए. तो किन वजहों से इंडस्‍इंड बैंक के शेयरों में आया उछाल, यहां जानें वजह.

प्रमोटर ने दिखाया भरोसा

IndusInd Bank के शेयरों में आई इस जबरदस्‍त तेजी की वजह प्रमोटरों का बैंक पर भरोसा है. बैंक के प्रमोटर अशोक हिंदुजा ने कहा कि बैंक की माली हालत मजबूत है और अगर कभी पूंजी की जरूरत पड़ी तो प्रमोटर पूरा सपोर्ट करेंगे. इतना ही नहीं उन्‍होंने निवेशकों से अपील की कि उन्‍हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है. ये सामान्‍य दिक्‍कते हैं. बैंकिंग का धंधा ईमानदारी और भरोसे पर टिका है. ऐसे में वे किसी को निराश नहीं करेंगे. उनके इस बयान ने इंडस्‍इंड बैंक के शेयरों में नई जान फूंक दी. इसी का असर बुधवार को इसके शेयरों में देखने को मिला.

Q4 के फायदेमंद होने की उम्‍मीद

IndusInd Bank के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी CEO सुमंत कठपालिया ने भी बैंक के बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद जताई है. उनका कहना है कि बैंक चालू तिमाही में ही घाटे को पूरा कर लेगा. सीएनबीसी-टीवी18 को दिए एक इंटरव्‍यू में उन्होंने कहा कि पूरा साल घाटे वाला नहीं रहेगा. उन्‍हें उम्‍मीद है कि चौथी तिमाही भी बैंक के लिए मुनाफे वाला रहेगा.

पांच दिन गिरावट के बाद जोरदार वापसी

मुंबई के इस बड़ी प्राइवेट बैंक के शेयर NSE पर 606 रुपये के निचले स्तर से चढ़कर 690 रुपये तक पहुंच गए, यानी 13.86% की शानदार तेजी दर्ज की है. पिछले पांच दिनों से शेयर लगातार गिर रहे थे. 5 मार्च से स्टॉक नीचे की ओर जा रहा था और 10 मार्च से बिकवाली और तेज हो गई थी. 11 मार्च को शेयर 27% तक गिर गए थे. बुधवार की दोपहर साढ़े बारह बजे के आस-पास इंडस्‍इंड बैंक के शेयर 3.46% की बढ़त के साथ 678.55 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में मचा भूचाल, Apple को झटका, एक दिन में 174 अरब डॉलर स्‍वाहा, टॉप कंपनियों के डूबे 750 अरब डॉलर

निवेशकों के डूब गए थे 19,059 करोड़

इंडसइंड बैंक लिमिटेड के शेयरों में चल रही उथल-पुथल से ये पिछले साल अप्रैल में अपने 52 हफ्तों के सबसे ऊंचे स्तर से अब तक शेयर 60% नीचे आ गया था. भारी बिकवाली के दबाव में ये स्टॉक ‘ओवरसोल्ड’ जोन में पहुंच गया. इसका RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) मौजूदा सेशन में 27.8 तक लुढ़क गया. इस गिरावट ने निवेशकों को भी झटका दिया. BSE पर उनकी संपत्ति 19,059 करोड़ रुपये घट गई. जबकि बैंक की मार्केट वैल्यू पिछले सेशन के 70,161 करोड़ रुपये से गिरकर अब 51,102 करोड़ रुपये पर आ गई थी.