
Indusind Bank Shares: म्यूचुअल फंड्स के डूबे 6,000 करोड़ रुपये, अब आपके निवेश का क्या होगा?
IndusInd Bank को डेरिवेटिव लेनदेन में भारी नुकसान हुआ है, जिससे बैंक को 1,500 करोड़ रुपये तक का घाटा हो सकता है. इस खबर के बाद IndusInd Bank के शेयर में 27 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. इस गिरावट का सीधा असर कई म्यूचुअल फंड्स पर भी पड़ा है, जिनके कुल 6,000 करोड़ रुपये से अधिक डूब चुके हैं. निवेशकों के लिए यह चिंता की बात हो सकती है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि लंबी अवधि में बाजार में स्थिरता आ सकती है. अगर आप IndusInd Bank या इससे जुड़े म्यूचुअल फंड्स में निवेश किए हैं, तो घबराने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें. कुल मिलाकर, यह मामला निवेशकों के लिए एक बड़ा झटका है और इससे सीख लेकर आगे की निवेश रणनीति बनाना जरूरी होगा. ऐसे में इस वीडियो में आपको विस्तार से बताते हैं कि Indusind Bank Case में किस म्यूचुअल फंड को कितना नुकसान हुआ है और क्या आपको इससे डरने की जरूरत है या नहीं?
More Videos

Tata Power, RIL, HEG, TCS, Nykaa, LIC, NTPC Green, IndusInd Bank, IREDA में बड़ी हलचल

Tata Motors के शेयर क्या देंगे शानदार रिटर्न? जानें क्या है ब्रोकरेज का टारगेट?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों की हो सकती है चांदी, मॉर्गन स्टैनली ने बता दी वजह
