Stock Split: पहली बार 5 टुकड़ों में बंटेगा ये शेयर, कंपनी ने कर दिया बड़ा ऐलान; 7,939 रुपये है कीमत

Info Edge Stock Split: कंपनी ने कहा कि शेयर स्प्लिट से कंपनी के शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ेगी. कंपनी शेयरों को अधिक किफायती बनाकर रिटेल इन्वेस्टर्स की भागीदारी को बढ़ाना भी चाहती है.

इन्फो एज के शेयर होंगे स्प्लिट. Image Credit: Getty image

Info Edge Stock Split: इन्फो एज को शेयर के स्प्लिट के लिए मंजूरी मिल गई है. कंपनी को बोर्ड ऑफ डायरेक्टटर्स 5 फरवरी को पहली बार इन्फो एज के शेयर को स्प्लिट करने के लिए मंजूरी दे दी है. कंपनी के एक शेयर, जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये है उसे 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा जाएगा. कंपनी ने कहा कि शेयर स्प्लिट से कंपनी के शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ेगी. कंपनी शेयरों को अधिक किफायती बनाकर रिटेल इन्वेस्टर्स की भागीदारी को बढ़ाना भी चाहती है.

हालांकि, इन्फो एज ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है. रिकॉर्ड डेट से उन शेयरधारकों को निर्धारित करने में मदद मिलेगी, जो स्टॉक स्प्लिट के जरिए अतिरिक्त शेयर प्राप्त करने के हकदार हैं.

कब होगा रिकॉर्ड डेट का ऐलान

कंपनी ने कहा कि इक्विटी शेयरों के सब डिविजन/स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी लेने के बाद तय की जाएगी और इसकी जानकारी दी जाएगी. कंपनी ने कहा कि शेयर स्प्लिट पोस्टल बैलट के जरिए शेयरधारकों की मंजूरी और लागू कानूनों के तहत आवश्यक किसी भी रेगुलेटरी/वैधानिक मंजूरी के अधीन है.

आज आएंगे तिमाही के नतीजे

शेयर विभाजन के स्प्लिट के फैसले के अलावा, इन्फो एज के निवेशकों की नजर दिसंबर तिमाही की इनकम की घोषणा पर भी है, जो आज जारी होने वाली है.

शेयरों में तेजी

स्टॉक स्प्लिट की घोषणा के बाद इन्फो एज के शेयरों में उछाल आया. स्टॉक बीएसई पर 3.7 फीसदी बढ़कर 7,988.70 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. इन्फो एज का शेयर 7704.25 रुपये पर ओपन हुआ. पिछले छह महीनों में शेयर में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि 3 महीने की अवधि में इसमें 3 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में बिकवाली हुई है और इसमें लगभग 12 फीसदी की गिरावट आई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.