इन 2 दिग्गज स्टॉक ने निवेशकों को दिया 11000 करोड़ का झटका, HDFC, TCS समेत 8 कंपनियां रही फायदे में

Stock Market: शेयर बाजार में पिछले हफ्ते तेजी आई, जिससे टॉप 10 कंपनियों में से 8 की मार्केट वैल्यू में वृद्धि हुई और निवेशकों को 88,085.89 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल और SBI जैसी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई. हालांकि, दो दिगग्ज स्टॉक नुकसान में रहे.

शेयर बाजार के दो दिग्गज जिन्होंने डुबाए निवेशकों के 11 हजार करोड़ Image Credit: Money9live/Canva

Share Market: धीरे धीरे लगल रहा है बाजार पटरी पर लौट रहा है हालांकि अनिश्चितता अभी भी बनी हुई है. लेकिन पिछले हफ्ते भारत के शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली, जिससे स्टॉक मार्केट की टॉप-10 सबसे बड़ी कंपनियों में से आठ की मार्केट वैल्यू में इजाफा हुआ जिससे निवेशकों को 88,085.89 करोड़ रुपये का फायदा हो गया. इस बढ़त में सबसे आगे HDFC बैंक रहा. लेकिन वहीं दो ऐसे दिग्गज थे जिनके निवेशकों को नुकसान भी झेलना पड़ा. चलिए जानते हैं ऐसे शेयरों के बारे में.

बता दें बीते हफ्ते, बीएसई सेंसेक्स 509.41 अंकों (0.66%) की बढ़त के साथ बंद हुआ.

किन कंपनियों की मार्केट वैल्यू बढ़ी?

HDFC बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC की मार्केट वैल्यू में बढ़त देखी गई. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस को नुकसान हुआ.

सबसे ज्यादा बढ़त HDFC बैंक में रही, जिसकी मार्केट वैल्यू 44,933.62 करोड़ बढ़कर 13,99,208.73 करोड़ हो गई है.

कंपनी का नामकितनी मार्केट कैप बढ़ी (₹ करोड़ में)कितनी हुई मार्केट कैप (₹ करोड़ में)
HDFC बैंक44,933.6213,99,208.73
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)16,599.796,88,623.68
TCS9,063.3113,04,121.56
ICICI बैंक5,140.159,52,768.61
ITC5,032.595,12,828.63
हिंदुस्तान यूनिलीवर2,796.015,30,854.90
भारती एयरटेल2,651.489,87,005.92
बजाज फाइनेंस1,868.945,54,715.12

किन दो दिग्गज स्टॉक को हुआ नुकसान?

टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग

शेयर बाजार में कंपनियों की वैल्यू के आधार पर टॉप-10 की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है.

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज
  2. HDFC बैंक
  3. TCS
  4. भारती एयरटेल
  5. ICICI बैंक
  6. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  7. इंफोसिस
  8. बजाज फाइनेंस
  9. हिंदुस्तान यूनिलीवर
  10. ITC

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.