Inox Wind बनाम Suzlon Energy: कौन होगा विंड एनर्जी सेक्टर का बादशाह?

आज, आपको 2 ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं दोनो विंड एनर्जी सेक्टर में बड़ा नाम रखते हैं. बाजार की इस बिकवाली में 40 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं. आपको आज इन दोनो स्टॉक की की तुलना करके बताएंगे कि किसमें कितना पोटेंशियल है और कौन इस सेक्टर का रियल किंग है.

विंड एनर्जी सेक्टर का रियल बादशाह कौन Image Credit: AI Generated

Inox Wind Vs Suzlon Energy: अगर भारत की एनर्जी सिस्टम देखें तो यह काफी तेजी से बदल रही है. देश अब कोयले पर निर्भरता कम कर रही है. साथ ही पर्यावरण के बनाने और टिकाऊ ऊर्जा स्रोतों को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इस बदलाव में दो प्रमुख कंपनियां सबसे आगे हैं – Inox Wind और Suzlon Energy. दोनों कंपनियां भारत के विंड एनर्जी सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. हालांकि, इनके काम करने के तरीके और रणनीतियाँ अलग-अलग हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस सेक्टर का रियल बादशाह कौन है?

Inox Wind

Inox Wind एक पूरी तरह से इंटीग्रेटेड विंड एनर्जी कंपनी है, जो पवन टरबाइन के निर्माण से लेकर उसके संचालन और रखरखाव तक सभी सेवाएँ प्रदान करती है. यह भारत के गिने-चुने विंड एनर्जी उत्पादकों में से एक है जो “प्लग-एंड-प्ले” समाधान भी देती है.

Suzlon Energy

Suzlon Energy भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की अग्रणी विंड एनर्जी कंपनियों में से एक है. इसने पवन-सौर हाइब्रिड ऊर्जा समाधान में भी कदम रखा है.

भविष्य की योजनाएं

भारत अगले 8 वर्षों में लगभग 80 GW विंड एनर्जी जोड़ने की योजना बना रहा है. यह विंड एनर्जी कंपनियों के लिए एक बड़ा अवसर है.

Inox Wind का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

कौन बनेगा बाजार का अगुआ?

Inox Wind और Suzlon Energy दोनों ही भारत के विंड एनर्जी बाजार में अपनी जगह मजबूत कर रही हैं. Suzlon Energy का अनुभव और बाज़ार में मजबूत पकड़ इसे एक अग्रणी कंपनी बनाती है. इसके अलावा Inox Wind की आक्रामक विस्तार रणनीति और बढ़ता ऑर्डर बुक इसे एक मजबूत कंपटीटर बना रहा है.

Inox Wind के शेयरों का प्रदर्शन

28 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 150.19 रुपये था. बाजार में अभी चल रहे बड़ी गिरावट में शेयर अपने 52-वीक हाई से 42 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. पिछले एक हफ्ते में इसमें 13 फीसदी और पिछले एक महीने में इसमें लगभग 11 फीसदी की गिरावट देखी गई है. हालांकि 5 साल में इसने 1,687 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Suzlon Energy के शेयरों का प्रदर्शन

28 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 49.71 रुपये था. पिछले एक महीने में शेयर 9.9 फीसदी और बीते एक महीने में 14.5 फीसदी टूट चुका है. हालांकि शेयर बीते 5 साल में 1,700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बाजार में चल रही इस समय गिरावट में शेयर अपने 52-वीक हाई से 42 फीसदी फिसल चुका है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.