IGI ने इन दो कंपनियों में खरीदी हिस्सेदारी, बड़ी डील से 9 फीसदी उछला शेयर

IGI Share: इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने पहले ही कहा था कि आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल वो कंपनियों के अधिग्रहण के लिए करेगी. आईपीओ की लिस्टिंग के बाद कंपनी ने दोनों ही कंपनियों में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है.

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने किया मेगा अधिग्रहण. Image Credit: Getty image

IGI Share Price: पिछले सप्ताह स्टॉक एक्सचेंज पर दमदार लिस्टिंग के बाद इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) ने एक बड़ी डील की घोषणा की है. इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट लिमिटेड ने मंगलवार, 24 दिसंबर को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसने आईजीआई नीदरलैंड बी.वी. और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट बी.वी. में 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. इस डील के लिए कंपनी ने लगभग 1347.17 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च किया है.

अधिग्रहण के बाद, आईजीआई नीदरलैंड बी.वी. और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट बी.वी., इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट की सब्सिडियरी कंपनियां बन गई हैं, जिममें इसकी पूरी हिस्सेदारी है.

दमदार रही थी लिस्टिंग

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) पिछले शुक्रवार, 20 दिसंबर को प्रमुख एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुई थी. NSE पर यह शेयर 22.3 फीसदी प्रीमियम (93 रुपये) के साथ 510 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि बीएसई पर यह 21.1 फीसदी प्रीमियम (88 रुपये) के साथ 505 रुपये पर लिस्ट हुआ. IGI का IPO 1475 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी सेल और 6.59 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन था. इस इश्यू को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और 35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.आईजीआई आईपीओ का प्राइस बैंड 397-417 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. जिसका लॉट साइज 35 शेयरों का था.

यह भी पढ़ें: Multibagger Stock: इस स्टॉक ने 10 हजार को बनाया 25 लाख, अब कंपनी ने बदल दिया नाम

9 फीसदी शेयर में उछाल

कंपनी ने पहले कहा था कि आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल आईजीआई बेल्जियम ग्रुप और आईजीआई नीदरलैंड ग्रुप के अधिग्रहण के लिए किया जाएगा, जिससे आईजीआई ब्रांड के तहत ग्लोबल ऑपरेशन को मजबूत किया जा सकेगा. कंपनी ने कहा था बाकी फंड्स का इस्तेमाल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के शेयर मंगलवार को 9 फीसदी उछलकर 528.90 रुपये पर क्लोज हुए. लिस्टिंग के बाद से लगातार इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली है.

क्या करती है कंपनी?

फरवरी 1999 में बनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया हीरे, रत्न और आभूषणों के सर्टिफिकेशन और ग्रेडिंग के लिए ग्लोबल लेवल पर वेरिफाइड कंपनी है. यह इंडिपेंडेंट ग्रेडिंग रिपोर्ट देती है. IGI के दुनियाभर में 31 लैब हैं जो तैयार आभूषण, नेचुरल हीरे, लैब में बनाए गए हीरे और रत्नों को ग्रेड करती हैं.

डिसक्‍लेमर– मनी9 लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नहीं देता है. खबर में सिर्फ शेयर के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.