2025 में मारुति, महिंद्रा, टाटा में कौन कराएगा कमाई, इस ब्रोकरेज फर्म ने 6 ऑटो कंपनियों का दिया टारगेट प्राइस

ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए 2024 के साल में कई सारी चुनौैतियों का सामना करना पड़ा है. ब्रोकरेज हाउस Investor’s Eye ने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए कई मुद्दों पर बात की है. जो इस सेक्टर में निवेशकों के लिए काफी लाभदायक हो सकती है. आइए इसे विस्तार से जानते हैं.

Automobile Sector 2025. Image Credit: AI

भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. यह सेक्टर विभिन्न श्रेणियों की गाड़ियों जैसे कार, टू-व्हीलर्स, कमर्शियल गाड़ियां (ट्रक और बस), और ट्रैक्टर के उत्पादन और बिक्री से जुड़ा हुआ है. 2024 में इस सेक्टर ने कुछ चुनौतियों के बावजूद अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखा है. साथ ही आगे तेजी की उम्मीदें बढ़ रही हैं. ब्रोकरेज हाउस Investor’s Eye ने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए कई मुद्दों पर बात की है. जो इस सेक्टर में निवेशकों के लिए काफी लाभदायक हो सकती है. इसके अलावा इस सेक्टर के प्रमुख शेयरों के लिए टारगेट प्राइस बताया गया है. आइए इसे जानते हैं.

वर्तमान स्थिति और चुनौतियां

ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए 2024 का साल चुनौतियों से भरा रहा था. फिर भी सेक्टर में ग्रोथ देखी गई. इस रिपोर्ट में इस सेक्टर के लिए भावी चुनौतियों के साथ हालिया स्थिति के बारे में भी विस्तार से बताया गया है. आइए इसे देखते हैं.

साल के अंत में धीमी गति

पिछले समय में गाड़ियों की बिक्री में गिरावट देखी गई. दिसंबर 2024 के महीने में दौरान गाड़ियों की बिक्री में मौसमी कारणों से कमी देखी गई. इस समय कंपनियां इस समय स्टॉक को खाली करने के लिए छूट और प्रमोशनल ऑफर लेकर आईं हैं जिससे नए साल की शुरुआत में अधिक जगह और बेहतर योजनाएं बनाई जा सकें.

कीमतों में वृद्धि की तैयारी

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनियों ने जनवरी 2025 से कई कंपनियों ने कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है. यह वृद्धि इनपुट लागत में हुई बढ़ोतरी के वजह से है. जिसके चलते कुछ ग्राहकों ने दिसंबर में ही गाड़ियां खरीदने का मन बना लिया.

शहरी और ग्रामीण मांग

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रामीण इलाकों में डीलर अधिक आशावादी हैं वहीं, शहरी इलाकों में मांग में धीमापन देखा गया. आगामी केंद्रीय बजट और चुनावों के कारण ग्रामीण मांग में वृद्धि की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें- छोटे निवेश से बड़ा मुनाफा, इस IPO ने निवेशकों को बनाया गुलजार! कुछ महीने पहले हुआ स्टॉक स्प्लिट

कंपनीवाइज संभावनाएं

2024 में सेगमेंट वाइज प्रदर्शन–

Passenger Vehicles

इस रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2024 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 10.1% की वृद्धि के अनुमान हैं. प्रमुख कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है.

कमर्शियल गाड़ियां

इस रिपोर्ट के अनुसार, इस सेगमेंट में 4.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की अनुमान है. हालांकि, बसों में ऑर्डर की अच्छी मांग ने इस कमी थोड़ा संतुलित किया. प्रमुख कंपनियों जैसे अशोक लीलैंड और टाटा मोटर्स ने जनवरी 2025 से कीमतों में 2-3% की वृद्धि की योजना बनाई है.

टू-व्हीलर्स

रिपोर्ट बताता है कि टू-व्हीलर्स की बिक्री में 6.1 फीसदी की वृद्धि अनुमान हैं. बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प ने नए मॉडल्स लॉन्च किए और अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के पोर्टफोलियो को मजबूत बनाया है.

ट्रैक्टर

इस श्रेणी में 9% की वृद्धि अनुमान हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में फसल के अच्छे उत्पादन और सरकारी योजनाओं के कारण मांग बढ़ी है. प्रमुख कंपनियां जैसे एमएंडएम और एस्कॉर्ट्स ने इस श्रेणी में अच्छा प्रदर्शन किया.

प्रमुख कंपनियां और उनका टारगेट प्राइस

कंपनी का नामवर्तमान कीमत (रुपए में)टारगेट प्राइस (रुपए में)
मारुति सुजुकी10,94112,874
टाटा मोटर्स7511,099
हीरो मोटोकॉर्प4,2376,057
बजाज ऑटो8,92812,584
अशोक लीलैंड221268
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा3,0503,600

अन्य कंपनियों का टारगेट प्राइस औ रेटिंग

भविष्य की योजनाएं—

कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. बजाज ऑटो ने Chetak 35-सीरीज का लॉन्च किया. इसे भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है. हीरो मोटोकॉर्प ने VIDA V2 नाम की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए हैं जो मास सेगमेंट को टारगेट करते हैं.

ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाने वाली कंपनियां जैसे बॉश और भारत फोर्ज ने प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाने और विदेशी बाजारों में विस्तार की योजना बनाई है.

सरकार की ओर से बजट 2025 में नई योजनाओं और सब्सिडी की उम्मीद है. यह ग्रामीण मांग को बढ़ावा दे सकती है.

भविष्य की संभावनाएं

नया साल ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए अच्छा साबित हो सकता है. इसके लिए 2025 में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए कई पॉजिटिव साइन हैं. जो इस सेक्टर को मजबूती दे सकते हैं. आइए इन्हे एक-एक कर जानते हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में आय में वृद्धि और सरकारी समर्थन से मांग बढ़ती दिखेगी.

कंपनियां नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही हैं, जिससे यह सेगमेंट तेजी से बढ़ेगा.

भारतीय कंपनियां विदेशी बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं.

निवेशको के लिए सलाह

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर 2024 में चुनौतियों का सामना करने के बावजूद एक स्थिर वृद्धि दर बनाए रखने में सफल रहा. 2025 में कीमतों में वृद्धि, नई तकनीकों का उपयोग, और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती मांग इस सेक्टर को और मजबूती देगी. निवेशकों के लिए यह समय है कि वे प्रमुख कंपनियों में निवेश कर अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाएं.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.