150 रुपये से कम वाले ये 5 शेयर करा सकते हैं बंपर कमाई, एक्सपर्ट ने कहा- दांव लगाने का है ये सही समय

अभी प्री बजट मोड में कुछ पीएसयू शेयरों में निवेश कर मुनाफा कमाया जा सकता है. क्योंकि आम बजट से पहले इनमें तेजी देखने को मिल सकती है. आप भी 150 रुपये से कम वाले उन पांच शेयरों के बारे में जान लीजिए, जिनमें निवेश करने का यह सही समय है.

इन शेयरों में पैसा लगाने का सही समय. Image Credit: Getty image

बड़ी गिरावट के बाद शेयर मार्केट में रिकवरी के मोड में नजर आ रहा है. दिसंबर के शुरुआती हफ्ते मार्केट लिए बेहतरीन रहे हैं और तेजी देखने को मिली है. ऐसे में निवेशक भी खरीदारी का मूड बनाने लगे हैं. अगर आप भी निवेश करने के लिए शेयरों की तलाश कर रहे हैं, तो कुछ ऐसे स्टॉक्स के बारे में आपको बता देते हैं, जो आने वाले समय में आपको बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं. मनी9 के साथ बातचीत में लक्ष्मीश्री इन्वेस्ट एंड सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ऐसे कुछ शेयरों पर दांव लगाने का सुझाव दिया है, जिनकी कीमत फिलहाल 150 रुपये से कम है. तो चलिए जान लेते हैं 150 रुपये से कम वाले उन पांच शेयरों के बारे में जिनमें निवेश करने का यह सही समय है.

अंशुल जैन ने कहा की अभी प्री बजट मोड में कुछ पीएसयू शेयरों में निवेश कर मुनाफा कमाया जा सकता है. क्योंकि आम बजट से पहले इनमें तेजी देखने को मिल सकती है.

IOCL

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) पर अंशुल जैन ने खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि प्री बजट रैली में IOCL पर दांव लगा सकते हैं. स्टॉक में 149 से 150 रुपये तक टार्गेट मिल सकते हैं. अगर ये स्टॉक 150 रुपये के लेवल से आगे निकल जाता है, तो IOCL का स्टॉक 160 रुपये तक जा सकता है. उन्होंने 135 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की भी सलाह दी है.स्टॉक का करेंट मार्केट प्राइस (CMP) 143 रुपये है.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस

बजाज हाउसिंग फाइनेंस पर उन्होंने कहा कि पुल बैक में यह शेयर 135-140 के जोन में सपोर्ट लेगा. अगर ये स्टॉक ऊपर की तरफ जाता है, तो 165 से 170 रुपये तक जा सकता है. उन्होंने बजाज हाउसिंग फाइनेंस पर 165-170 रुपये का टार्गेट दिया है. स्टॉक का करेंट मार्केट प्राइस (CMP) 143 रुपये है. उन्होंने कहा कि अगर ट्रेडिंग से लिए ये स्टॉक ले रहे हैं, तो 130 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

NBCC (India)

NBCC पर उन्होंने कहा कि इस स्टॉक ने 139 रुपये का हाई बनाया था, लेकिन वहां से गिरकर 85 रुपये तक आया था. यहां से डबल बॉटम पैटर्न बना है. उन्होंने कहा कि जब तक ये स्टॉक 99 रुपये से ऊपर सस्टेन कर रहा, तो 11-118 रुपये तक जाने का अनुमान हाई है. इस स्टॉक में भी प्री बजट रैली देखने को मिल सकती है. अंशुल जैन ने NBCC पर 117 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ बाय करने की सलाह दी. स्ट़ॉक का करेंट मार्केट प्राइस (CMP) 104 रुपये है.

टाटा स्टील

टाटा स्टील के शेयरों को लेकर अंशुल जैन ने कहा कि 32 महीने का बेस ब्रेक आउट, जो आया था उसे वापस 130 दोबारा टेस्ट करने आ रहा है. उन्होंने कहा आने वाले दो साल में टाटा स्टील का स्टॉक अपने मौजूदा लेवल से डबल हो सकता है. अगर आप दो साल से अधिक समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो आपको बहुत शानदार रिटर्न मिलेगा. अगर आपका टार्गेट शॉर्ट टर्म के लिए है, तो 155 रुपये तक स्टॉक जा सकता है.

केनरा बैंक

अंशुल जैन ने कहा कि मौजूदा लेवल से केनरा बैंक का शेयर 115 रुपये तक जा रहा है. उन्होंने कहा कि 115 रुपये शॉर्ट टर्म टारगेट है और 125 रुपये है. अगर एक से डेढ़ साल तक के लिए निवेश करते हैं, तो स्टॉक 165 रुपये तक जा सकता है. 115 रुपये के टार्गेट के साथ उन्होंने केनरा बैंक के शेयरों को खरीदने की राय दी है. स्टॉक का करेंट मार्केट प्राइस (CMP) 109 रुपये है.

डिसक्‍लेमर: Money9Live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.