ईरान ने इजरायल पर दागीं 100 से ज्यादा मिसाइलें, अमेरिकी शेयर बाजार थर्राया..तेल के दामों में उछाल

इजरायल के लेबनान पर हमलों के बाद ईरान ने इजरायल पर हमला कर पश्चिम एशिया में हालत को और नाजुक बना दिया है, इसका असर अमेरिकी शेयर बाजार पर देखने को मिला है. बुधवार को भारतीय बाजार तो बंद है, लेकिन यह संघर्ष आगे बढ़ता है तो अगले कारोबारी सत्र में भारतीय बाजारों पर भी नकारात्मक प्रभाव दिख सकते है. अमेरिकी शेयर बाजार लाल के निशान पर है. Dow Jones में आज 238.99 अंक पर है. इसमें 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यह 42,072.32 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. साथ ही S&P 500 को देखें तो यह 62.79 अंक पर टूट गया है. इसके साथ ही 5,699.69 के स्तर पर है. Nasdaq की बात करें तो इसमें 1.79 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. यह 17,864.49 के पर है.

ईरान ने इजरायल पर दागीं 100 से ज्यादा मिसाइलें, अमेरिकी शेयर बाजार थर्राया Image Credit: Money 9

ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों इजरायल द्वारा हमले में ईरान को बहुत क्षति पहुंची थी. ऐसे में अब ईरान भी इसपर करा रुख अपना रहा है. ईरान भी अटैकिंग मोड में आ गया है. ईरान ने इजरायल पर काफी संख्या में मिसाइल दाग दी है. ऐसे में शेयर मार्केट और बॉंड और तेल में उछाल पर जबरदस्त असर पड़ रहा है. हमले को देखते हुए निवेशकों ने बाजार से सुरक्षित निकासी कर ली है. जिससे, बॉंड और सोने में तेजी आई, जबकि शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.

टेक के शेयरों की हालत खराब

अमेरिका इजरायल को हमले से बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. डॉलर के मजबूत होने और तेल की कीमतों में उछाल के साथ सोना 2,670 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया. टेक के शेयरों की स्थिति सबसे खराब है. जिसमें एप्पल इंक और एनवीडिया कॉरपोरेशन में 3% से अधिक की गिरावट आई दर्ज की गई है. जबकि नैस्डेक 100 में 1.9% और एसएंडपी 500 में 1% की गिरावट आई है.

एवरकोर आईएसआई के स्टेन शिपली के अनुसार, आज की रिपोर्ट से डॉलर और रोजगार सेवा स्टॉक पर असर पड़ना चाहिए. हालांकि पेरोल रिलीज अधिक प्रभावशाली है. मध्य पूर्व से भू-राजनीतिक कहानियां ट्रेजरी बाजारों के लिए अधिक महत्वपूर्ण हैं. अमेरिकी कंटेनर बंदरगाहों पर यातायात जितना लंबा बंद रहेगा, आर्थिक नुकसान उतना ही बड़ा होगा. जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी का अनुमान है कि इस रोक से प्रतिदिन 3.8 बिलियन डॉलर से 4.5 बिलियन डॉलर का नुकसान होगा.

मार्केट का यह है हाल

अमेरिकी शेयर बाजार लाल के निशान पर है. Dow Jones में आज 238.99 अंक पर है. इसमें 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यह 42,072.32 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. साथ ही S&P 500 देखें तो यह 62.79 अंक या 1.06 फीसदी टूट गया है. इसके साथ ही 5,699.69 के स्तर पर है. Nasdaq की बात करें तो इसमें 1.79 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. यह 17,864.49 के पर है.