नए साल के पहले दिन IREDA के शेयरों में तेजी, 3 फीसदी ऊपर कर रहे कारोबार, क्या है कारण?

नए साल में शेयर बाजार में तेजी के साथ इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी IREDA के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है. IREDA ने दिसंबर तिमाही में 41 प्रतिशत की लोन डिसबर्समेंट ग्रोथ दर्ज की है, जिससे इसके शेयरों में 3 फीसदी की बढ़त देखी गई है.

Ireda के शेयर्स ने 3.23 फीसदी की बढ़त दर्ज की Image Credit: Getty image

साल 2024 को पीछे छोड़ते हुए शेयर बाजार 2025 में एंट्री ले चुका है. नए साल पर शेयर बाजार में भी तेजी बनी हुई है. इसी तेजी में इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी IREDA के शेयर भी तेज उड़ान भर रहे हैं. Ireda के शेयर्स की कीमत 1 जनवरी को शुरुआती कारोबार में लगभग 6 प्रतिशत बढ़ गई, जब इस सरकारी कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 41 प्रतिशत की लोन डिसबर्समेंट ग्रोथ दर्ज की है.  

इस खबर के लिखे जाने तक IREDA के शेयर 222.20 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं जो 6.95 रुपये यानी 3.23 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है. ये शेयर बीते एक हफ्ते में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है.

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी IREDA ने लोन वितरण में साल-दर-साल (YoY) 41 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो 17,236 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि पिछले साल यह 12,220 करोड़ रुपये थी.  

NSE पर शेयर ने 227.65 रुपये का इंट्राडे हाई टच किया है, जो पिछले बंद भाव से 5.76 फीसदी ज्यादा था.

प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, IREDA ने तीसरी तिमाही में 31,087 करोड़ रुपये के लोन मंजूर किए हैं, जो कि पिछले साल की समान अवधि के 13,558 करोड़ रुपये से 129 फीसदी की असाधारण वृद्धि को दिखाता है.  

IREDA के चेयरमैन का बयान

IREDA के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार दास ने कहा है कि, “IREDA का यह शानदार प्रदर्शन भारत के रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांजिशन को बढ़ावा देने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है. लोन स्वीकृतियों में 129 फीसदी की वृद्धि हमारे क्षमता पर स्टेकहोल्डर्स के बढ़ते विश्वास और ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करने में हमारी अहम भूमिका को उजागर करती है.”  

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.