IREDA के शेयरों ने लगाई 7 फीसदी की छलांग, शानदार तिमाही नतीजों के बाद खरीदने को दौड़े निवेशक
IREDA के मार्च तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयरों में तेज उछाल देखा गया. 16 अप्रैल को बाजार खुलते ही IREDA का शेयर करीब 7 फीसदी चढ़कर 178.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. बाद में इसने 179.5 रुपये का हाई लगाया. कंपनी के नतीजों से पहले ही बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट नजर आने लगा था.
IREDA Share Price: 16 अप्रैल को IREDA (Indian Renewable Energy Development Agency) में शानदार रैली देखने को मिली. ये तेजी मार्च 2025 तिमाही (Q4FY25) के मजबूत नतीजों के दम पर रही. बाजार खुलते ही IREDA के शेयरों में 9 फीसदी तक की तेजी देखी गई और यह NSE पर 179.5 रुपये के लेवल पर ट्रेड करता नजर आया. कारोबार के दौरान इसमें हाई वॉल्यूम देखने को मिली.
शानदार तिमाही नतीजे
Q4FY25 में कंपनी का मुनाफा 501.55 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में दर्ज किए गए 337.39 करोड़ रुपये के मुकाबले 49 फीसदी ज्यादा है. इस बढ़त का मुख्य वजह कंपनी के कोर लेंडिंग कारोबार में जबरदस्त ग्रोथ है.
- ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़कर 1,905.06 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार पर 37 फीसदी की बढ़ोतरी है.
- ब्याज से आय भी 40 फीसदी बढ़कर 1,861.14 करोड़ रुपये पहुंच गया.
- हालांकि, टोटल एक्सपेंडिचर भी बढ़कर 1,284.75 करोड़ रुपये हो गया, जो 41 फीसदी की बढ़त है.
शेयर प्राइस में लगातार तेजी
IREDA के नतीजों से पहले ही बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट नजर आने लगा था. 15 अप्रैल को ही शेयर में 9 फीसदी की उछाल आई और यह 168.16 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले एक महीने में स्टॉक में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है. हालांकि, 2025 की शुरुआत से अब तक यह स्टॉक करीब 24 फीसदी नीचे है. एक साल के रेंज में शेयर ने 137.01 रुपये का लो और 310 रुपये का हाई बनाया है.
इसे भी पढ़ें- बड़ा झटका! रिन्यूएबल एनर्जी की कंपनियों पर ऑर्डर कैंसलेशन की मार, लिस्ट में Suzlon, R Power शामिल
लोन बुक में रिकॉर्ड बढ़त
कंपनी के अनुसार, FY25 में लोन बुक 28 फीसदी बढ़कर 76,250 करोड़ हो गई है. लोन सैंक्शन 27 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 47,453 करोड़ रुपये पहुंच गया है. वहीं लोन डिस्बर्समेंट 20 फीसदी की बढ़ते के साथ 30,168 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.