रॉकेट के स्पीड से भागे IREDA के शेयर, इस खबर ने भरी जान, 25 मार्च को हो सकता है बड़ा फैसला!

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने 2023 में आईपीओ के जरिए बाजार में दस्तक दी थी. जिसके बाद आलम ये हुआ कि कंपनी के शेयर अपने इश्यू भाव से 10 गुना पहुंच गए. फिर ऐसी मुनाफावसूली आई कि निवेशकों के पसीने छूट गए! अब इस शेयर में बीते एक हफ्ते में 17 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है.

IREDA Image Credit: freepik, canva

IREDA Share price rising: शेयर बाजार में जानी-मानी कंपनी IREDA के शेयरों में सोमवार, 24 मार्च को लगातार दूसरे दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शेयर की कीमत 8.4 फीसदी उछलकर 167.90 रुपये तक पहुंच गई, जो पिछले तीन हफ्तों का हाई है. इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी भारी उछाल देखने को मिला जो करीब 31 मिलियल के आस-पास थी. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि निवेशकों इसे खरीदने के लिए रुचि दिखाने लगे.

मार्च में अब तक 21 फीसदी की रिकवरी

पिछले हफ्ते IREDA के शेयरों में करीब 11 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जो इस साल अब तक की सबसे बड़ी वीकली बढ़त है हालांकि, शेयर अब भी अपने एक साल के हाई 310 से 46 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

मार्च से पहले के सात महीनों में कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव रहा, जिससे इसकी कीमत 42 फीसदी तक गिर गई थी. हालांकि, मार्च में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी और अब तक 21 फीसदी की रिकवरी हो चुकी है.

सोर्स-TradingView

कंपनी के हालिया फैसले और असर

IREDA ने हाल ही में 1,247 करोड़ रुपये के पर्पेचुअल बॉन्ड (Perpetual Bonds) जारी किए हैं, जिस पर 8.40 फीसदी का वार्षिक ब्याज मिलेगा. इस कदम का मकसद कैपिटस स्ट्रक्चर को बेहतर बनाना और मौजूदा बाजार के अवसरों का फायदा उठाना है.

इसे भी पढ़ें-एक लंबी गिरावट के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पकड़ी स्पीड, रखें रडार पर!

25 मार्च को होगा बड़ा फैसला

कंपनी ने यह भी ऐलान किया कि 25 मार्च 2025 को बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बॉरोइंग प्लान पर विचार किया जाएगा. इस फैसले का कंपनी के फंडिंग और भविष्य की योजनाओं पर बड़ा असर पड़ सकता है.

शेयर में गिरावट की वजह

IPO के बाद जबरदस्त तेजी: IREDA का शेयर अपने IPO प्राइस 32 से 10 गुना उछलकर 310 रुपये तक पहुंच गया था, जिससे वैल्यूएशन बहुत ज्यादा हो गया था. इसके चलते निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी. दूसरा कारण ये रहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने IREDA को नेपाल के 900 मेगावाट के अपर कर्णाली हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट में निवेश की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद इसका असर शेयरों पर निगेटिव देखा गया. इसके अलावा कमजोर तिमाही नतोजों ने भी इस काउंटर पर बुरा असर डाला.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.