IRFC देने जा रही दूसरा अंतरिम डिविडेंड, जान लें रिकॉर्ड डेट

IRFC Dividend Record Date: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) जल्द ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने वाली है. कंपनी ने पहले ही प्रति शेयर 0.80 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था. क्या है रिकॉर्ड डेट, यहां जानें..

IRFC के डिविडेंड के लिए जानें रिकॉर्ड डेट Image Credit: Freepik/Canva

IRFC Dividend: सरकारी रेलवे कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी IRFC जल्द ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने वाली है. इसके साथ ही कंपनी ने इसका रिकॉर्ड डेट (IRFC Record Date) भी घोषित कर दिया है. इस साल यह दूसरा मौका होगा जब कंपनी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही है. चलिए डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट से जुड़ी सारी जानकारी.

IRFC डिविडेंड 2025 की तारीख

IRFC ने एक दिन पहले सोमवार को घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 17 मार्च 2025 को होगी, जिसमें दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी जाएगी. इससे पहले, IRFC ने प्रति शेयर 0.80 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था.

IRFC डिविडेंड 2025 की रिकॉर्ड डेट

डिविडेंड पाने के लिए शेयरधारकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड में होना जरूरी होता है. इसके लिए IRFC ने रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 तय की है.

इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि ट्रेडिंग विंडो 11 मार्च 2025 से बंद रहेगी और बोर्ड मीटिंग के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी.

IRFC को मिला नवरत्न का दर्जा

हाल ही में, भारत सरकार ने IRFC को नवरत्न का दर्जा दिया है. यह दर्जा मिलने के बाद IRFC भारत की तीसरी सबसे बड़ी सरकारी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) बन गई है.

कंपनी की कुल इनकम 26,600 करोड़ रुपये से अधिक है और 31 मार्च 2024 तक टैक्स के बाद मुनाफा 6,400 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.

IRFC के चेयरमैन और सीईओ मनोज कुमार दुबे ने कहा कि, “नवरत्न का दर्जा मिलना IRFC की वित्तीय मजबूती और भारत की रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह हमें अपनी क्षमताओं को और बढ़ाने और देश की प्रगति में अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित करता है.”

यह भी पढ़ें: अमेरिकी शेयर बाजार में तबाही, 4 लाख करोड़ डॉलर डूबे, मंदी का डर

IRFC के शेयरों में गिरावट

सोमवार को IRFC के शेयर 3% गिरकर 119.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 9% तक गिरे हैं, जबकि पिछले तीन महीनों में इसमें 23% की गिरावट दर्ज की गई है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.