IRFC, एंजल वन, NMDC जैसे 14 स्टॉक्स पर रखें नजर: डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस जारी करने की तैयारी

IRFC Angel One NMDC: इस हफ्ते कम से कम 15 कंपनियां डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी करने की तैयारी में हैं. इनमें बड़ी कंपनियों के नाम भी शामिल हैं जैसे इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), NMDC, एंजेल वन और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन. निवेशकों को इस हफ्ते ऐसे किन स्टॉक्स और तारीख पर नजर रखना जरूरी है, यहां जानें...

डिविडेंड, बोनस जारी करने को तैयरी ये 14 कंपनियां Image Credit: Freepik/Canva

Dividend, Bonus & Stock Split: ये हफ्ता निवेशकों के लिए अवसर वाला हफ्ता हो सकता है क्योंकि कम से कम 15 कंपनियां ऐसी हैं जो डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी करने की तैयारी में हैं. इनमें बड़ी कंपनियों के नाम भी शामिल हैं जैसे 17 मार्च से 23 मार्च के बीच, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), NMDC, एंजेल वन और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. इन शेयरों पर नजर रखना ना भूलें.

इस हफ्ते इन स्टॉक्स पर रखें नजर

  • सोमवार, 17 मार्च: Sika Interplant Systems का 2:10 स्टॉक स्प्लिट होगा. इसी दिन, IRFC का बोर्ड अपने दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर चर्चा करेगा. कंपनी ने पहले ही 21 मार्च 2025 को रिकॉर्ड डेट तय कर दी है, जिससे यह तय होगा कि डिविडेंड पाने के लिए कौन-कौन से शेयरधारक पात्र होंगे.
  • मंगलवार, 18 मार्च: Castrol India, DIC India और Padam Cotton Yarns के शेयर डिविडेंड और बोनस शेयर के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे.
  • बुधवार, 19 मार्च: AGI Infra और Power Finance Corporation के शेयर डिविडेंड के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे.
  • गुरुवार, 20 मार्च: Angel One के शेयर 11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड के लिए एक्स-डेट पर रहेंगे, जबकि Blue Pearl Agriventures के शेयर का 10 से 1 रुपये फेस वैल्यू पर स्टॉक स्प्लिट होगा.
  • शुक्रवार, 21 मार्च: Greenlam Industries, Last Mile Enterprises, Optimus Finance, Shukra Pharmaceuticals, और Softrak Venture Investment के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे.

NMDC का अंतरिम डिविडेंड

इसके अलावा, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (PSU) NMDC भी 17 मार्च 2025 को FY2024-25 के अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लेने वाली है, जिसकी घोषणा कंपनी ने पहले ही कर दी थी.

यह भी पढ़ें: इस मल्टीबैगर स्टॉक की मजबूत है ऑर्डर बुक, एक साल में दे चुका है 125 फीसदी का रिटर्न

तो जो निवेशक इसका फायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें इस हफ्ते की एक्स-डेट्स और स्टॉक्स पर नजर रखना जरूरी होगा.

  • डिविडेंड: यह निवेशकों को सीधे कैश पेमेंट के रूप में मिलता है.
  • स्टॉक स्प्लिट: इससे शेयरों की कुल संख्या बढ़ जाती है, जिससे प्रति शेयर की कीमत कम हो जाती है.
  • बोनस शेयर: कंपनी अपने मौजूदा निवेशकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के अतिरिक्त शेयर जारी करती है.

डिस्क्लेमर- Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.