IRFC से लेकर RVNL तक, 40 फीसदी नीचे आए 5 रेलवे PSU स्टॉक्स
Railway Stocks: रेलवे की कई कंपनियों के शेयरों में इस साल 40 फीसदी तक की गिरावट आई है, जिनमें IRCON, RVNL, RITES, IRFC और BEML शामिल हैं. इनमें से कुछ कंपनियों की बिक्री में भी गिरावट दर्ज हुई है,
Railway Stocks: शेयर बाजार में हो रही जबरदस्त गिरावट में एक से एक दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स धाराशायी हो रहे हैं. पिछले हफ्ते बाजार में निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए. बाजार की दस सबसे बड़ी कंपनियों में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप का बुरा हाल हुआ. BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 9.61 लाख करोड़ रुपये से घटकर 383.49 लाख करोड़ रुपये रह गया है. इस बीच रेलवे स्टॉक्स भी पटरी से उतर चुके हैं. अच्छा प्रदर्शन करने वाले रेलवे स्टॉक्स इस साल 40 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुके हैं, खासकर रेलवे PSU स्टॉक्स. 2024 में सरकारी रेलवे कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा मुनाफा देने वालों में थे, लेकिन 2025 में इनका प्रदर्शन कमजोर रहा है.
IRFC से RVNL में भारी गिरावट
अगर प्रमुख रेलवे PSU स्टॉक्स देखें तो इनमें 40 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है.
BEML: यह BSE 500 में शामिल रेलवे कंपनी है. इसके शेयर 40.45 फीसदी तक गिर चुके हैं और बीते शुक्रवार इसका शेयर 4.63 फीसदी गिरकर बंद हुआ था.
IRCON International: 2025 में अब तक 35 फीसदी तक की गिरावट आई है. बीते शुक्रवार को शेयर 4.72 फीसदी गिरकर 141.70 रुपये पर बंद हुआ. IRCON की बिक्री में वित्त वर्ष 2024-25 की तीन तिमाहियों में गिरावट दर्ज हुई है जबकि पिछले वर्षों में इसका रिकॉर्ड अच्छा रहा है. IRCON के मामले में, कंपनी ने Q2 FY25 में अपने नेट प्रॉफिट में 17.9% की गिरावट दर्ज की जो कि पिछले वर्ष की समान तिमाही में 250.8 करोड़ रुपये से घटकर 205.95 करोड़ रुपये हो गई.
RITES: यह भी BSE 500 की लिस्टेड रेलवे कंपनी है. इसके शेयर 30.77 फीसदी टूट चुके हैं, पिछले एक साल में इसका शेयर लगभग 46 फीसदी तक गिर चुका है. बीते शुक्रवार को 3.97 फीसदी गिरकर 204.40 रुपये पर बंद हुआ.
IRFC (Indian Railway Finance Corporation): यह BSE 200 में लिस्टेड कंपनी है. इसके शेयर बीते शुक्रवार को 6.70 फीसदी टूटकर 112.30 रुपये पर बंद हुए और 2025 में अब तक 25.22 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
RVNL (Rail Vikas Nigam Limited): इसमें इस साल अब तक 22.17 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. बीते शुक्रवार को यह 5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 332.95 रुपये पर बंद हुआ. इसकी बिक्री में वित्त वर्ष 2024-25 की दो तिमाहियों में गिरावट दर्ज हुई है. RVNL के Q2 FY25 में नेट प्रॉफिट 27.2% गिर गया जो कि पिछले वर्ष की समान तिमाही में 394.26 करोड़ रुपये से घटकर 286.88 करोड़ रुपये हो गया है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.