IRFC-RVNL से लेकर IREDA और Suzlon तक, जानें- कौन सा शेयर भरेगा उड़ान… किसकी होगी हालत खराब
IRFC-RVNL and Suzlon-IREDA: लगातार बढ़ती गिरावट निवेशकों की चिंता बढ़ा रही है और उनके पोर्टफोलियो की सेहत बिगाड़ रही है. आखिर कब ये शेयर अपनी रफ्तार की राह पर वापस लौटेंगे. इन स्टॉक्स पर एक्सपर्ट की क्या है राय आइए जान लेते हैं.
IRFC-RVNL and Suzlon-IREDA: शेयर मार्केट फिलहाल भारी उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है. लगातार बढ़ती गिरावट निवेशकों की चिंता बढ़ा रही है और उनके पोर्टफोलियो की सेहत बिगाड़ रही है. पिछले साल जिन शेयरों ने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया था, वो 2025 में लगातार टूट रहे हैं. इंडियन रेल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), सुजलॉन एनर्जी (Suzlon) और इरेडा (IREDA) जैसे जोरदार रिटर्न देने वाले शेयरों में आई गिरावट से निवेशकों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं. वो इस इंतजार में हैं कि आखिर कब ये शेयर अपनी रफ्तार की राह पर वापस लौटेंगे. इन स्टॉक्स पर एक्सपर्ट की क्या है राय आइए जान लेते हैं.
IRFC के शेयर में क्या करें?
रिसर्च एनालिस्ट मानस जयसवाल ने कहा कि IRFC बॉटम बनाने की कोशिश कर रहा है और ये कोशिश 100 रुपये के मूविंग एवरेज के आसपास हो रही है, तो 130 के ऊपर निकलेगा तो शॉर्ट टर्म बॉटम का कन्फर्मेशन होगा. फिलहाल इस स्टॉक में बने रह सकते हैं.115 रुपये के नीचे स्टॉप लॉस लगा सकते हैं. पिछले पांच दिनों में IRFC के शेयर 4 फीसदी से अधिक उछले हैं.
460 तक जा सकता है RVNL
RVNL पर मानस जयसवाल ने कहा कि इस स्टॉक का पैटर्न भी लगभग IRFC की तरह की नजर आ रहा है. यहां पर भी 100 रुपये के एवरेज के आसपास बॉटम बनाने की कोशिश स्टॉक कर रहा है. निवेशक स्टॉप लॉस 324 के नीचे लगा सकते हैं. अगर ये स्टॉक 400 रुपये के ऊपर निकलेगा तो 460-480 रुपये तक के भाव देखने को मिल सकते हैं. RVNL के शेयर पिछले पांच दिनों में 12 फीसदी से अधिक उछले हैं. हाल ही में कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है.
IREDA पर स्टॉप लॉस
IREDA पर मानस जयसवाल ने कहा कि अगर स्टॉक 180 रुपये के लेवल को पार करे, तो एवरेज कर सकते हैं. 175 से 180 रुपये के आसपास मल्टीपल रजिस्टेंस स्टॉक में नजर आ रहे हैं. इसलिए 180 रुपये के ऊपर ही फ्रेश खरीदारी या एवरेज करें. फिलहाल 144 रुपये के स्टॉप लॉस पर पोजीशन में बने रह सकते हैं. इरेडा के शेयर पिछले पांच दिनों में 9 फीसदी से अधिक चढ़े हैं.
Suzlon के शेयर में आएगी तेजी?
Suzlon के शेयर पर उन्होंने कहा कि 46 रुपये के नीचे स्टॉप लॉस लगा सकते हैं. ऊपर की तरफ 60 रुपये के लेवल पर एक रजिस्टेंस है. अगर 60 के लेवल को पार करता है, तो ये 66-70 रुपये तक जा सकता है. पिछले पांच दिनों में सुजलॉन के शेयर में 10 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.