IRFC के हिस्‍से एक और कामयाबी, झारखंड के इस कोयला ब्‍लॉक के लिए लगाई सबसे कम बोली, 4% उछले स्‍टॉक

भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड (IRFC) ने झारखंड के लातेहार जिले में स्थित बनहरडीह कोयला ब्लॉक के विकास के लिए सबसे कम बोली लगाने में कामयाबी हासिल की, जिससे 15 जनवरी की सुबह इसके शेयरों में उछाल देखने को मिला था.

irfc ने इस कोयला ब्‍लॉक के विकास के लिए लगाई थी सबसे कम बोली Image Credit: Getty image

IRFC Share Price: भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड (IRFC) ने झारखंड के लातेहार जिले में स्थित बनहरडीह कोयला ब्लॉक के विकास के लिए 3,167 करोड़ रुपये की फाइनेंसिंग के लिए सबसे कम बोली लगाने में सफलता हासिल की है. इस घोषणा के बाद से ही IRFC के शेयरों में बुधवार यानी 15 जनवरी को जबरदस्‍त उछाले देखने को मिला. सुबह के कारोबार में इस रेलवे स्‍टॉक में 4 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला था.

कंपनी के शेयर एनएसई पर पिछले बंद भाव से 1.15 प्रतिशत बढ़कर सुबह 11:10 बजे तक 137.11 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. हालांकि बाद में मार्केट के गिरने पर इसके शेयर में भी गिरावट आई. IRFC के शेयरों में पिछले 5 वर्षों में 452 प्रतिशत का भारी उछाल दर्ज किया गया है, हालांकि पिछले एक महीने में इनमें लगभग 14 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.

PVUNL चला रही प्रोजेक्‍ट

IRFC ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी को बनहरडीह कोयला ब्लॉक के डेवलपमेंट के लिए 3,167 करोड़ रुपये के फाइनेंसिंग के लिए सबसे कम बोली लगाने वालों में पाया गया है. इस प्रोजेक्‍ट को पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) की ओर से चालाया जा रहा है, जो NTPC लिमिटेड और झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की जॉइंट वेंचर है. इसमें बन्हरडीह कोल ब्लॉक से कोयला निकालकर PVUNL के पावर प्लांट्स को सप्लाई किया जाएगा और रेलवे इस कोयले को ट्रांसपोर्ट करेगा. कंपनी ने बताया कि कोयले को माइन-गेन-रेल (MGR) प्रणाली के माध्यम से चेतर स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा और फिर भारतीय रेलवे के जरिये PVUNL की साइट पर ले जाया जाएगा.

रिन्‍यूएबल एनर्जी के लिए भी साझेदारी

इसके अलावा आईआरएफसी ने रेलवे ऊर्जा प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (REMCL) के साथ मिलकर एक नई साझेदारी घोषणा की है. इसमें इंडियन रेलवे को रिन्‍यूएबल एनर्जी मुहैया करने के लिए ये नई साझेदारी की गई है. यह साझेदारी IRFC को भारतीय रेलवे और अन्य संस्थाओं के साथ ज्वाइंट वेंचर्स के माध्यम से विभिन्न ऊर्जा परियोजनाओं के लिए फाइनेंस विकल्प तलाशने में मदद करेगी.

कैसा रहा वित्‍तीय प्रदर्शन?

Q2FY24-25 में आईआरएफसी का रेवेन्यू 1.96% बढ़कर 6900.2 करोड़ रुपये हो गया, और नेट प्रॉफिट भी 1,549.87 करोड़ से बढ़कर 1,612.65 करोड़ रुपये हो गया है.