Binance पर लिस्टिंग की तैयारी में Pi Network, क्या हैं वॉलेट टेस्टिंग और 314 डॉलर प्राइस का सच?
Pi Network Binance Listing फिलहाल क्रिप्टो की दुनिया का सबसे चर्चित टॉपिक बना हुआ है. इस मुद्दे की जितनी ज्यादा चर्चा है, उतनी ही तादाद में अटकलें और अफवाहें भी फैल रही हैं. फिलहाल, जानते हैं क्या वाकई Pi Network की तरफ से Binance पर लिस्टिंग की तैयारी की जा रही है और वॉलेट टेस्टिंग व 314 डॉलर प्राइस का सच क्या है?

Pi Coin Price को लेकर क्रिप्टो एक्सपर्ट्स ने शुरुआत में अनुमान लगाया था कि यह 500 डॉलर तक पहुंच सकता है. हालांकि, इसके लिए ज्यादातर एक्सपर्ट ने कहा था कि यह तभी संभव है, जब Pi Network की बायनेंस पर लिस्टिंग हो जाए. इस बीच बायनेंस की तरफ से एक कम्युनिटी सर्वे किया गया, जिसमें 80 फीसदी से ज्यादा लोगों ने पाई को लिस्ट किए जाने का समर्थन किया. लेकिन, बाद में बायनेंस ने पाई नेटवर्क की तमाम खामियों का हलावा देते हुए, इसे लिस्ट करने से इन्कार कर दिया.
आज Pi Network से जुड़ी एक दिलचस्प खबर सामने आई है. असल में Pi Mainnet पर एक बायनेंस वॉलेट की टेस्टिंग की गई है. पाई कम्युनिटी के कई सदस्यों ने दावा किया है कि पाई नेटवर्क की वॉलेट टेस्टिंग में Binance वॉलेट के कोड का एक हिस्सा सामने आया. इसे लेकर पाई कम्युनिटी के सदस्यों का दावा है कि पाई नेटवर्क बायनेंस पर लिस्टिंग की तैयारी कर रहा है.
कोड में छिपा 341 डॉलर का सच
Pi Community के सदस्यों के मुताबिक Pi Network पर बायनेंस वॉलेट की टेस्टिंग में एक और दिलचस्प राज छिपा है, वह Pi Coin Price Prediction से जुड़ा है. इस कोड में Pi कॉइन की कीमत का पूर्वानुमान भी है, जिसमें इसके GCV यानी ग्लोबल कंसेंस वैल्यू के संकेत मिले हैं, जिसके हिसाब से एक पाई की कीमत 314 डॉलर तक हो सकती है.
क्या 314 डॉलर तक पहुंच सकती है कीमत?
GCV जिसका उल्लेख पाई नेटवर्क पर बायनेंस के वॉलेट के कोड में किया गया है असल में एक विश्वास आधारित मूल्यांकन व्यवस्था है. इसमें कम्युनिटी सदस्य भविष्य में प्रति Pi Coin 3,14,159 डॉलर के मूल्य की उम्मीद रखते हैं. हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए Pi Coin के लिए इस तरह के GCV को हास्यास्पद कहा जा सकता है.
Pi के लिए पॉजिटिव खबर
Pi Coin में लगातार जारी गिरावट के बीच कुछ अच्छे संकेत भी मिले हैं. पिछले महीने Pi नेटवर्क की कीमत 55.86% कम हो गई है. 5 अप्रैल को $0.4 के ऑल टाइम लो पर पहुंचने के बाद से Pi कॉइन में 56.16% की रिकवरी हुई है. हालांकि, GCV के आधार पर पाई कम्युनिटी मेंबर एक दिन पाई कॉइन की कीमत 314 डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद रखते हैं.
क्या बायनेंस पर लिस्टिंग होगी?
Pi Binance wallet की जानकारी Pi Netowrk के समर्थक डिमास नवावी ने एक एक्स पोस्ट में दी है. उन्होंने पाई ब्लॉक एक्सप्लोरर से छोटे और पूर्व निर्धारित लेनदेन के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं. इस वॉलेट ट्रांसफर बहुत छोटे हैं, जो जो दर्शाते हैं कि वॉलेट का उपयोग टेस्टिंग के लिए किया गया है. मनी9लाइव इन स्क्रीनशाॅट्स की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकता है. हालांकि, यह तय है कि अगर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट सही हैं, तो यह गतिविधि और वॉलेट का एड्रेस स्ट्रक्चर इस बात का संकेत देता है कि Pi Network को बायनेंस के साथ इंटिग्रेट किया जा रहा है.
Latest Stories

FIIs ने लगाया इन 10 शेयरों पर दांव, लिस्ट में हैं IndusInd Bank, Suzlon, UPL जैसी मिडकैप कंपनियां

HDFC, HCL समेत इन 5 कंपनियों के शेयरों पर रखें नजर, अप्रैल में मिल सकता है तगड़ा डिविडेंड

हुंडई, स्विगी सहित 22 कंपनियों का खत्म हो रहा लॉक-इन पीरियड, 2.36 लाख के शेयर ट्रेड के लिए उपलब्ध
