GST बढ़ाने की खबर से लाल हुए ITC-गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर, तम्बाकू प्रोडक्ट्स पर अधिक टैक्स लगाने की चर्चा
ITC, Godfrey Phillip Share Fall: सरकार तम्बाकू प्रोडक्ट्स पर जीएसटी बढ़ाने पर विचार कर सकती है. ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है. इसके बाद आज के कारोबार में इस बिजनेस से जुड़ी कंपनियों के शेयर टूट गए. बजट में सरकार ने इस प्रोडक्टस पर टैक्स लगाने के बारे में चर्चा नहीं थी.
ITC, Godfrey Phillip Share Fall: तम्बाकू के बिजनेस वाली कंपनियों शेयरों में गुरुवार 20 फरवरी को गिरावट देखने को मिल रही है. आज शुरुआती कारोबार में ITC, गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों की कीमतों में 3 फीसदी तक की गिरावट आई. शेयरों में गिरावट इसलिए आई है कि क्योंकि सरकार तम्बाकू प्रोडक्ट्स पर जीएसटी बढ़ाने पर विचार कर सकती है. ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है. टैक्स बढ़ने की खबर के बाद तम्बाकू प्रोडक्ट्स बनाने और बेचने वाली कंपनियों के शेयर टूट गए हैं.
ITC के शेयर टूटे
गुरुवार को बीएसई पर ITC का शेयर 402 पर खुला, जो पिछली क्लोजिंग प्राइस ₹406.50 से 1 फीसदी कम है. इसके बाद ITC के शेयर इंट्राडे के निचले स्तर ₹396.30 पर आ गए, जिसका मतलब है कि इसमें 2.5 फीसदी तक की गिरावट आई है.
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर
दूसरी ओर गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड का शेयर भी गुरुवार को बीएसई पर ₹6478.95 पर खुले, जो पिछली क्लोजिंग प्राइस 6560.55 से कम है. इसके बाद गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया का शेयर की कीमत भी ₹6315.30 के इंट्राडे लो पर आ गई. सुबह के कारोबार के दौरान शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट आई.
कंपनसेशन सेस
ईटी की रिपोर्टों के अनुसार, सरकार सिगरेट और अन्य तम्बाकू प्रोडक्ट्स पर कंपनसेशन सेस नहीं लगाने के बाद इन पर जीएसटी बढ़ाने के बारे में विचार कर सकती है. बजट 2025 के पहले से ही टैक्स में बढ़ोतरी की सिगरेट और अन्य तम्बाकू प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों के लिए प्रमुख चिंता का विषय बनी हुई थी. जबकि सरकार ने बजट के दौरान सिगरेट और अन्य तम्बाकू प्रोडक्ट्स पर किसी भी टैक्स वृद्धि पर विचार नहीं किया था. हालांकि, अब खबर आ रही है कि सरकार इस बारे में सोच सकती है.
सिगरेट और अन्य तम्बाकू प्रोडक्ट्स पर मौजूदा समय में सेस और अन्य शुल्कों के अलावा 28 फीसदी GST लगता है, जिससे कुल इन-डायरेक्ट टैक्स 53 फीसदी हो जाता है.