ITC Demerger: 26 रु घटकर हुआ शेयर का एडजस्टमेंट, जानें नए रेट, ब्रोकरेज ने दिया ITC Hotels का टारगेट
आज के कारोबार में ITC के शेयरों के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. ITC के मौजूदा शेयर की कीमत में से होटल बिजनेस की वैल्यू हटाई जा चुकी है. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.
आज के कारोबार में ITC के शेयरों के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. ITC के शेयर अब होटल बिजनेस (ITC Hotels) के अलग होने के बाद “ex-demerger” हो गए हैं. इसका मतलब है कि ITC के मौजूदा शेयर की कीमत में से होटल बिजनेस की वैल्यू हटाई जा चुकी है. ITC का शेयर NSE पर 455.60 (26 रुपये या 5.4 फीसदी कम) और BSE पर 455 रुपये (27 रुपये या 5.6 फीसदी कम) पर एडजस्ट हुआ है. आइए इससे जुड़ी कुछ अहम बात जानते हैं.
ITC Hotels का डिमर्जर: क्या बदला?
ITC ने अपने होटल बिजनेस को मुख्य कंपनी से अलग कर स्वतंत्र पहचान दी है. डिमर्जर योजना के तहत ITC के हर 10 शेयर रखने वाले निवेशकों को ITC Hotels का 1 शेयर मिलेगा. ITC नई कंपनी ITC Hotels में 40 फीसदी हिस्सेदारी रखेगा, जबकि शेष 60 फीसदी मौजूदा निवेशकों के पास जाएगी. डिमर्जर की प्रक्रिया 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हुई, जबकि 6 जनवरी को इसे रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया गया था.
इसे भी पढ़ें- NTPC Green Energy: पहले बिहार के साथ MoU, फिर यूपी से डील, अब बनाया जॉइंट वेंचर
ITC Hotels की लिस्टिंग और ट्रेडिंग प्रक्रिया
ITC Hotels के शेयर को BSE और NSE पर एक स्थिर कीमत पर लिस्ट किया जाएगा. यह कीमत तीन कारोबारी दिनों तक वही रहेगी. हालांकि, इस डमी वर्जन में ट्रेडिंग नहीं होगी. निवेशक केवल तब ट्रेडिंग कर पाएंगे, जब ITC Hotels के शेयर आधिकारिक रूप से स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो जाएंगे. यदि शेयर “सर्किट लिमिट” तक पहुंचता है, तो इसे इंडेक्स से हटाने की प्रक्रिया हर बार दो दिनों के लिए स्थगित कर दी जाएगी.
ITC Hotels के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस
- Nuvama का अनुमान है कि ITC Hotels के शेयर की कीमत 150-175 रुपये प्रति शेयर हो सकती है.
- Nomura के अनुसार, यह 200-300 रुपये प्रति शेयर के बीच हो सकता है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.