निवेशकों के लिए शुभ रहा बीता हफ्ता! 9 दिग्गज स्टॉक्स ने किया मालामाल, केवल एक ने डुबाएं 7570 करोड़

Share Market में पिछले हफ्ते तेजी देखी गई है, जिससे निवेशकों को अच्छी कमाई हुई. बाजार की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 9 कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जिससे उनके मार्केट कैप में 3,06,243.74 करोड़ का इजाफा हुआ है. लेकिन एक दिग्गज स्टॉक ने निवेशकों को नुकसान भी कराया.

बाजार की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 9 को फायदा Image Credit: Money9live/Canva

Market Cap of Top 10: शेयर बाजार में जारी भूचाल के बाद बाजार हरे निशान में दिखा, और निवेशकों की अच्छी कमाई भी हुई. इस दौरान बाजार की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 9 कंपनियों के स्टॉक्स ने जोरदार कमाई कराई. इससे इन कंपनियों के मार्केट कैप में 3,06,243.74 करोड़ का इजाफा हुआ है. ICICI बैंक और भारती एयरटेल को तो सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. लेकिन एक कंपनी यानी एक दिग्गज स्टॉक ऐसा रहा जिससे निवेशकों को नुकसान ही हुआ है. चलिए जानते हैं.

शेयर बाजार में तेजी

BSE सेंसेक्स पिछले हफ्ते 3,076.6 अंकों यानी 4.16% की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं NSE निफ्टी ने 953.2 अंकों यानी 4.25% की छलांग लगाई.

इन कंपनियों को हुआ सबसे ज्यादा फायदा?

  1. ICICI बैंक: सबसे ज्यादा फायदा हुआ, इसका बाजार मूल्य 64,426.27 करोड़ बढ़कर 9,47,628.46 करोड़ हो गया.
  2. भारती एयरटेल: इसका मार्केट कैप 53,286.17 करोड़ बढ़कर 9,84,354.44 करोड़ पहुंच गया.
  3. HDFC बैंक: इसका मार्केट कैप 49,105.12 करोड़ बढ़कर 13,54,275.11 करोड़ हो गया.
  4. रिलायंस इंडस्ट्रीज: इसका मार्केट बाजार मूल्य ₹39,311.54 करोड़ बढ़कर ₹17,27,339.74 करोड़ हो गया.
  5. बजाज फाइनेंस: इसका मार्केट कैप 30,953.71 करोड़ बढ़कर 5,52,846.18 करोड़ हो गया है.
  6. TCS: इसका मार्केट कैप 24,259.28 करोड़ बढ़कर 12,95,058.25 करोड़ हो गया.
  7. SBI: इसका मार्केट कैप 22,534.67 करोड़ बढ़कर 6,72,023.89 करोड़ हो गया है.
  8. हिंदुस्तान यूनिलीवर: इसका मार्केट कैप 16,823.08 करोड़ बढ़कर 5,28,058.89 करोड़ हो गया.
  9. इंफोसिस: इसका मार्केट कैप 5,543.9 करोड़ बढ़कर 6,61,364.38 करोड़ हो गया है.

7570 करोड़ का नुकसान

10 दिग्गज स्टॉक में से ITC एक ऐसी कंपनी है जिसके मार्केट कैप में 7,570.64 करोड़ की गिरावट आई है, जिससे इसकी कुल वैल्यू 5,07,796.04 करोड़ रह गई है.

टॉप 10 कंपनियों की रैंक

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज
  2. HDFC बैंक
  3. TCS
  4. भारती एयरटेल
  5. ICICI बैंक
  6. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  7. इंफोसिस
  8. बजाज फाइनेंस
  9. हिंदुस्तान यूनिलीवर
  10. ITC

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.