ITC और रिलायंस पावर समेत आज इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर, दिख सकती है हलचल
साल 2025 का पहला दिन शेयर मार्केट के लिए बेहतर रहा. आज भी चुनिंदा स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. ITC डीमर्जर के बाद जहां शेयर में हलचल दिख सकती है, तो वहीं कुछ दूसरे स्टॉक्स पर भी नजर रहेगी. तो कौन-से हैं वो शेयर जिन में दिख सकती है तेजी आइए नजर डालते हैं.
Stocks in Focus today: साल 2025 का आगाज शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा. पहले कारोबारी दिन मार्केट में मजबूती देखने को मिली थी. बुधवार को सेंसेक्स 368.40 अंकों की तेजी के साथ 78,507.41 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 98.10 अंकों की बढ़त के साथ 23,742.90 पर बंद हुआ. ऑटो और बैंकिंग सेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन किया था. आज भी चुनिंदा स्टॉक्स पर फोकस रहेगा. कोलकाता स्थित एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी ITC के डीमर्जर की वजह से इसमें हलचल दिख सकती है. साथ ही रिलायंस पावर की सहायक कंपनी सासन पावर लिमिटेड की ओर से यूके की कंपनी को किए गए भुगतान की वजह से कंपनी की ग्रोथ हो सकती है. ऐसे में रिलायंस समेत कुछ दूसरे स्टॉक्स पर भी नजर रहेगी.
ITC डीमर्जर के बाद स्टॉक्स पर रहेगा फोकस
कोलकाता स्थित एफएमसीजी सेक्टर की मल्टीनेशनल कंपनी ITC होटल्स का डिमर्जर लागू हो गया है, जबकि 6 जनवरी रिकॉर्ड डेट है. ऐसे में ITC के जिन शेयरधारकों का नाम 6 जनवरी की रिकॉर्ड डेट पर रजिस्टर होगा, उन्हें कंपनी के हर 10 शेयर पर 1 शेयर ITC होटल्स का मिलेगा. डीमर्जर की खबर के बाद से कंपनी के इस स्टॉक्स में गुरुवार को हलचल देखने को मिल सकती है.
रिलायंस पावर के शेयर में आ सकता है उछाल
रिलायंस पावर की सहायक कंपनी सासन पावर लिमिटेड ने 31 दिसंबर 2024 को IIFCL, यूके को 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया. जिससे कंपनी की क्रेडिट रेटिंग और लिक्विडिटी में सुधार होने की उम्मीद है. ऐसे में आज इसके शेयरों में उछाल आने की उम्मीद है. बता दें सासन पावर मध्य प्रदेश में 3960 मेगावाट का अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट संचालित करती है.
टाटा मोटर्स के शेयरों में आ सकती है तेजी
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने 2024-25 की तिसरी तिमाही में घरेलू और इंटरनेशल मार्केट में कुल 2,35,599 वाहनों की बिक्री हुई, जो पिछले साल की समान तिमाही के 2,34,981 वाहनों से 0.26% ज्यादा है.साथ ही पैसेंजर व्हीकल्स (PV) की बिक्री भी 1% बढ़ी है. ऐसे में गुरुवार को टाटा मोटर्स के शेयरों में भी तेजी का रुख देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: RELIANCE JIO लाएगा देश का सबसे बड़ा IPO, 40 हजार करोड़ होगा इश्यू साइज!
रेलटेल कॉर्पोरेशन को मिला प्रोजेक्ट
रेलटेल के शेयर में भी आज बढ़त देखने को मिल सकती है. कंपनी ने बुधवार को जानकारी दी थी कि उसे भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से 78.43 करोड़ रुपये का एक प्रोजेक्ट मिला है. इससे कपंनी की स्थिति मजबूत हो सकती है, जो निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत है.
डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ शेयर से जुड़ी जानकारी दी गई है.