सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, ये है रिकार्ड डेट, साथ आई एक और बड़ी खुशखबरी!
आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो अपने सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. अब इसने डिविडेंड का ऐलान किया है. जिसे आने वाले मार्च में दिया जाना है. कंपनी इससे पहले भी ऐसा कर चुकी है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

ITC dividend 2025 date: FMCG क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ITC Ltd. ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए अपने दूसरे डिविडेंड की ऐलान किया है. कंपनी ने 6.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 फरवरी 2025 तय की गई है. यानी जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक ITC के शेयर होंगे उन्हें ही डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि यह डिविडेंड 6 मार्च 2025 से 8 मार्च 2025 के बीच निवेशकों को भुगतान किया जाएगा. इससे पहले, ITC ने FY25 का पहला डिविडेंड 7.50 रुपये प्रति शेयर के रूप में घोषित किया था, जिसकी रिकॉर्ड डेट 4 जून 2024 थी.
ITC के तिमाही नतीजे (Q3 FY25)
ITC ने दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.27 फीसदी गिरकर 5,013.16 रुपये करोड़ रह गया. पिछले साल इसी अवधि में यह 5,406.52 रुपये करोड़ था. हालांकि, कंपनी की कुल आय 8.47 फीसदी बढ़कर 20,945.82 करोड़ रुपये हो गई.
इसे भी पढ़ें- इन 4 शेयरों में आएगी रैली या होगी बिकवाली, खत्म हो रहा लॉक-इन पीरियड; Niva Bupa, firstcry जैसे नाम शामिल
ITC के कारोबार का प्रदर्शन
- टोटल रेवेन्यू: 9.05 फीसदी बढ़कर 20,349.96 रुपये करोड़ पहुंचा.
- सिगरेट कारोबार: 7.83 फीसदी बढ़कर 8,944.83 करोड़ रुपये हुआ.
- FMCG कारोबार: 4 फीसदी बढ़कर 5,427.7 करोड़ रुपये हुआ.
- पेपर और पैकेजिंग सेगमेंट: 3.07 फीसदी बढ़कर 2,144.86 करोड़ रुपये रहा.
- होटल व्यवसाय: 14.6 फीसदी बढ़कर 922 करोड़ रुपये तक पहुंचा.
- ITC के अनुसार, इस तिमाही में महंगाई और कच्चे माल की कीमतों में तेज बढ़ोतरी के कारण मुनाफे पर दबाव पड़ा. खासतौर पर खाद्य तेल, गेहूं, तंबाकू, लकड़ी और पैकेजिंग की लागत में इजाफा हुआ है.
Prasuma का अधिग्रहण करेगा ITC
ITC ने फ्रोजन और रेडी-टू-कुक फूड ब्रांड Prasuma को खरीदने के लिए एक समझौता किया है. यह अधिग्रहण अगले तीन वर्षों में पूरा किया जाएगा. इससे ITC के खाद्य उत्पादों के पोर्टफोलियो में विस्तार होगा और यह रेडी-टू-ईट सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करेगा.
ITC के शेयरधारकों को क्या मिलेगा फायदा?
करेंट में ITC के शेयर का मूल्य 441.10 रुपये है और कंपनी का डिविडेंड यील्ड 3.12 फीसदी है. यानी निवेशकों को इस डिविडेंड से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है.
डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी
Latest Stories

10 रुपये का स्टॉक बना लाखों का खजाना! RIL के 37 साल पुराने शेयरों ने चमकाई चंडीगढ़ के इस शख्स की किस्मत

शेयर बाजार में मचा भूचाल, Apple को झटका, एक दिन में 174 अरब डॉलर स्वाहा, टॉप कंपनियों के डूबे 750 अरब डॉलर

ट्रंप के एक ऐलान से टूटा अमेरिकी बाजार, आज कैसी रहेगी मार्केट की शुरुआत? इस स्टॉक पर सभी की नजर
