इस बैंक को मिला 16000 करोड़ का GST नोटिस, मार्केट कैप से 40 फीसदी ज्यादा है रकम
जम्मू-कश्मीर बैंक के साथ ही हीरो मोटोकॉर्प को भी भारी GST नोटिस मिले हैं, लेकिन दोनों कंपनियों का कहना है कि इसका उनके ऑपरेशन या फाइनेंशियल स्टेटस पर बड़ा असर नहीं पड़ेगा. हालांकि J&K बैंक को जो जीएसटी नोटिस मिला है उसकी रकम बैंक के कुल मार्केट कैप से भी ज्यादा है.
GST Notice: जम्मू-कश्मीर बैंक के शेयरों में बुधवार, 5 फरवरी के ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखी गई, क्योंकि बैंक को 16,000 करोड़ रुपये का भारी-भरकम GST नोटिस मिला है. इस नोटिस में GST की मूल राशि के साथ-साथ पेनल्टी भी शामिल है.
J&K बैंक के शेयरों में गिरावट क्यों आई?
बैंक के शेयर NSE पर 99.26 रुपये प्रति शेयर तक गिर गए, जो कि 3.95% की गिरावट है. हालांकि, कुछ समय बाद इसमें थोड़ी रिकवरी हुई और 11:50 AM तक शेयर 101.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो कि 1.94% कम था. लेकिन आखिर में शेयर 2.27 फीसदी नीचे ही बंद हुआ.
J&K बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि उसे 4 फरवरी 2025 को जॉइंट कमिश्नर, सेंट्रल GST कमिश्नरेट, जम्मू से नोटिस मिला है. इसमें 81,30,66,42,768 रुपये (8,130 करोड़ रुपये से अधिक) की GST देनदारी और उतनी ही राशि की पेनल्टी लगाई गई है.
बैंक के मार्केट कैप से भी ज्यादा है GST नोटिस
जम्मू-कश्मीर बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,273.91 करोड़ रुपये है. वहीं बैंक को जो जीएसटी नोटिस आया है वह 16 हजार करोड़ का है. यानी 4700 करोड़ का अंतर है. हालांकि बैंक का कहना है कि यह डिमांड ऑर्डर उसकी वित्तीय स्थिति, कारोबार या ऑपरेशन पर कोई खास असर नहीं डालेगा.
कैसा रहा J&K बैंक का प्रदर्शन
- दिसंबर 2024 तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 26% बढ़कर 532 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 421 करोड़ रुपये था.
- बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIM 4.04% तक पहुंच गया है, जिसमें पिछली तिमाही के मुकाबले 14 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी हुई है.
Hero MotoCorp को भी मिला GST नोटिस
इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प को भी 456 करोड़ रुपये का GST डिमांड नोटिस मिला है. यह नोटिस राजस्थान के सेंट्रल GST कमिश्नरेट, अलवर से आया है. कंपनी पर जुलाई 2017 से मार्च 2024 के बीच बेचे गए पार्ट्स और एक्सेसरीज पर टैक्स दरों को लेकर विवाद है. कंपनी का कहना है कि यह टैक्स डिमांड कानूनी रूप से वैध नहीं है और वह इसके खिलाफ अपील करेगी.
हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों पर असर
मंगलवार को कंपनी के शेयर 1.14% गिरकर 4,237.25 रुपये पर बंद हुए जबकि आज इसके शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. हालांकि, कंपनी ने कहा कि इस नोटिस का उसके वित्तीय प्रदर्शन या कारोबार पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा.