जेफरीज ने घटा दिया हीरो मोटो और बजाज ऑटो का टार्गेट प्राइस, शेयरों में आ सकती है इतनी गिरावट
Bajaj Auto and Hero Moto Share: इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कहा कि भारत की टू व्हीलर्स इंडस्ट्री की ग्रोथ सुस्त रहने वाली है. जेफरीज ने अपने नोट में कहा कि भारत के टू व्हीलर्स मैन्युफैक्चरर में अहम बदलाव हुए हैं.

Bajaj Auto and Hero Moto Share: भारत का टू व्हीलर्स उद्योग के लिए यह साल सुस्त रहने वाला है, क्योंकि सेल्स में गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है. इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कहा कि भारत की टू व्हीलर्स इंडस्ट्री की ग्रोथ सुस्त रहने वाली है. जेफरीज ने लीडिंग कंपनियों बजाज ऑटो और हीरो मोटो को डाउनग्रेड कर दिया है और दोनों कंपनियों के शेयरों के टार्गेट प्राइस में कटौती की है.
ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 26/वित्त वर्ष 27 के लिए अपने दोपहिया वाहन की सेल्स ग्रोथ के अनुमान में बदलाव किया है, जिसमें क्रमश 6 फीसदी अंक और 2 फीसदी अंक की कटौती की गई है. हालांकि, यह अभी भी वित्त वर्ष 25 और वित्त वर्ष 28 के बीच 10 फीसदी CAGR की भविष्यवाणी कर रहा है.
बजाज ऑटो
जेफरीज ने बजाज ऑटो को उसकी पिछली ‘बाय’ रेटिंग से घटाकर ‘होल्ड’ कर दिया, जिससे टार्गेट प्राइस में कमी आई है. ब्रोकरेज फर्म ने टार्गेट प्राइस को 10,550 रुपये प्रति शेयर से घटकर 7,500 रुपये कर दिया है.
हीरो मोटो
वहीं, हीरो मोटो को डबल डाउनग्रेड किया है और अब इसे पहले की ‘बाय’ रेटिंग से ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग दी गई है, जिससे इसका टार्गेट प्राइस 5,075 रुपये से घटकर 3,200 रुपये रह गया है.
टीवीएस मोटर्स
दूसरी ओर जेफरीज ने टीवीएस मोटर्स पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी और टार्गेट को पहले के 3,050 रुपये से बढ़ाकर 3,225 रुपये कर दिया. आयशर मोटर्स के टार्गेट प्राइस को पहले के 6,600 रुपये से बढ़ाकर 6,700 रुपये कर दिया गया है.
मार्केट हिस्सेसदारी
जेफरीज ने अपने नोट में कहा कि भारत के टू व्हीलर्स मैन्युफैक्चरर में अहम बदलाव हुए हैं. टीवीएस मोटर्स ने 18 वर्षों में अपनी सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी हासिल की है और एक्सपोर्ट के नए हाई लेवल पर पहुंच गया है. दूसरी ओर, घरेलू बाजार में हीरो मोटो की बाजार हिस्सेदारी 20 साल के निचले स्तर पर आ गई है.
प्रति शेयर इनकम
जेफरीज ने वित्त वर्ष 26-27 के लिए बजाज ऑटो के लिए प्रति शेयर इनकम (EPS) अनुमान में 5 फीसदी, हीरो मोटो के लिए 11 फीसदी और टीवीएस मोटर के लिए 2-3 प्रतिशत की कमी की है, और वित्त वर्ष 26 में 8 प्रतिशत और वित्त वर्ष 27 और वित्त वर्ष 28 में क्रमश 11 फीसदी उद्योग वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया है.
शेयरों में गिरावट
दोपहर 3:15 बजे बजाज ऑटो के शेयरों में 1.4 फीसदी की गिरावट आई, जो 2024 के अपने पीक से 12,774 रुपये से बड़ी गिरावट को दर्शाता है. हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 2 फीसदी की गिरावट आई. जबकि टीवीएस मोटर के शेयरों में 0.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
Latest Stories

अमेरिकी स्टॉक मार्केट में जोरदार तेजी, Nvidia और Tesla के शेयरों में बंपर उछाल

तपती गर्मी में जोरदार उछले AC बनाने वाली कंपनियों के शेयर, सरकार के फैसले से पहले मार्केट कैप बढ़ा

Emkay Brokerage Report: जीनस पॉवर इन्फ्रा को ‘खरीदने’ की राय, लंबी दौड़ लगाने को तैयार शेयर
