Hindalco समेत ये 3 दिग्गज मेटल स्टॉक्स करा सकते हैं कमाई!, Jefferies ने दी खरीदने की सलाह
अमेरिका और चीन में मांग में सुधार की वजह से कमोडिटी की सेहत में सुधार देखने को मिल सकता है. यही वजह है कि ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने हिंडालको समेत 3 मेटल स्टॉक्स पर दांव लगाया है. ये शेयर फायदे का सौदा हो सकते हैं, इसके लिए फर्म ने टारगेट भी दिए हैं.
Metal Stocks: इस साल अमेरिका और चीन में मांग में सुधार होने की उम्मीद है, जिससे कमोडिटी की कीमतों को समर्थन मिलने की उम्मीद है. साथ ही स्टील और एल्युमीनियम में कंवर्जन प्रसार लॉन्ग टर्म औसत से कम है. साथ ही डिमांड और सप्लाई संतुलन में सुधार होने पर इसमें विस्तार हो सकता है, जिससे आने वाले दिनों में मेटल सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है. इस बीच हिंडालको समेत दो और स्टॉक मेटल सेक्टर में बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने 3 नामी मेटल्स कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. तो कौन-से हैं वो स्टॉक्स जिन्हें मिली है BUY रेटिंग्स, जानें डिटेल.
Hindalco को दी BUY रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Hindalcoयानी HNDLकी सहायक कंपनी नोवेलिस इसके EBITDA में 40-45% का योगदान देती है. नोवेलिस का ऑपरेशन प्रदर्शन 2QFY25 में आंशिक रूप से अपने स्विस प्लांट में बाढ़ के कारण ऑटो के लिए कम शिपमेंट के कारण खराब हुआ था, लेकिन कैन के लिए मांग का रुख पॉजिटिव है और निर्माण में सुधार हो रहा है. भारत में एल्युमिनियम और एल्युमिना की बढ़ती कीमतों और लागत नियंत्रण के चलते लाभ हो रहा है, ये नोवेलिस के कमजोर मार्जिन दृष्टिकोण के प्रभाव को भी कम करने में मदद कर रहा है. भविष्य में इसके विस्तार प्लान और एबिट्डा में सुधार होने के संकेत को देखते हुए फर्म ने इसे बाय रेटिंग दी है यानी खरीदने की सलाह दी है. वर्तमान में शेयर की कीमत 570.10 रुपये है, ब्रोकरेज फर्म ने एक साल के लिए इसका टारगेट 800 रुपये रखा है. लिहाजा इसमें 33 फीसदे के इजाफे का अनुमान है.
Coal India में भी ग्रोथ के आसार
ब्रोकरेज फर्म Jefferies के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-24 में 10% CAGR की मजबूत वृद्धि के बाद, COAL की डिस्पैच क्वांटिटी अप्रैल-जुलाई में केवल 4% YoY बढ़ी और अगस्त-नवंबर में ये 3% YoY गिरी; हालांकि वॉल्यूम वृद्धि फिर से बढ़ने लगी है (दिसंबर में यह +3% YoY) रही. ऐसे में फर्म का मानना है कि भारत के मजबूत आर्थिक विकास और बढ़ती बिजली खपत से आने वाले वर्षों में विकास को बढ़ावा मिलेगा. जिसके चलते इस मेटल स्टॉक को भी खरीदने की सलाह दी गई है. वर्तमान में इसका शेयर 367.05 रुपये है, जबकि जेफरीज ने इसका टारगेट 475 रुपये रखा है, लिहाजा इसमें 24 फीसदी बढ़त देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: लोन भरोसे भारतीयों की जिंदगी, परिवारों पर 121 लाख करोड़ का कर्ज, GDP में 43% पहुंची हिस्सेदारी
Tata Steel भी हो सकता है मुनाफे का सौदा
ब्रोकरेज फर्म के मुुताबिक टाटा की वित्तीय स्थिति में सुधार हो रहा है. इसकी हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2015 के 33% से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 68% हो गई है. स्टील की कमज़ोर कीमतें मार्जिन के लिए बाधा बन रही हैं, हालांकि कोकिंग कोल में हाल ही में हुए सुधार ने कुछ राहत दी है. कंपनी के फ्यूचर प्लान्स को देखते हुए इसमें विकास की काफी संभावनाएं हैं. इसी के चलते इसे बाय रेटिंग दी गई है. जेफरीज ने इसका प्राइस टारगेट 165 रुपये दिया है, जिसके शेयर की वर्तमान कीमत 124.27 रुपये है, यानी आने वाले दिनों में इसमें 19 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.