रेखा झुनझुनवाला की खुली लॉटरी, IKS IPO से मिला 530 गुना रिटर्न

शेयर बाजार में हाल ही में एक बड़ी हेल्थटेक कंपनी की लिस्टिंग ने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है. इस लिस्टिंग से एक प्रोमोटर परिवार ने शानदार रिटर्न हासिल किया, जो निवेश की दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. जानिए इस IPO और इसके परिणामों की पूरी जानकारी.

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को दिया शानदार मुनाफा Image Credit: FreePik

Inventurus Knowledge Solutions IPO: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के परिवार ने हेल्थटेक कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस (IKS) की शानदार लिस्टिंग से जबरदस्त मुनाफा कमाया है. इस IPO ने न केवल शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत की बल्कि झुनझुनवाला प्रोमोटर परिवार को मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया. प्रोमोटर परिवार को इस स्टॉक से 530 गुना रिटर्न मिला है. IKS का 2,500 करोड़ रुपये का आईपीओ 53 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1,900 रुपये के भाव पर हुई जो इसके इश्यू प्राइस 1,329 रुपये के मुकाबले 43% का प्रीमियम दर्शाता है.

आईपीओ के दौरान, झुनझुनवाला परिवार के ट्रस्ट्स, जो उनके तीन बच्चों आर्यमन, आर्यवीर और निष्ठा के नाम पर हैं, ने अपनी कुल 8.94 करोड़ शेयरों की होल्डिंग में से 33,57,900 शेयर बेचे. इन शेयरों की बिक्री ने परिवार को करोड़ों का फायदा दिलाया.

प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी घटी

रेखा झुनझुनवाला, जो कंपनी में 0.23% हिस्सेदारी रखती हैं, ने इस IPO में अपने शेयर नहीं बेचे. यह आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर समूह और अन्य मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) था. आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी 69.73 फीसदी से घटकर 65.79 फीसदी हो गई है. झुनझुनवाला परिवार को कंपनी के प्रमोटर के रूप में पहचाना गया है. हालांकि, उनके इस निवेश की सही खरीद कीमत रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में स्पष्ट नहीं है.

यह भी पढ़ें: Waaree Group की ये कंपनी दे चुकी है 49,531% का रिटर्न, अब NSE पर होगी लिस्ट

IKS: हेल्थकेयर सेक्टर की प्रमुख कंपनी

IKS एक तकनीकी-संचालित हेल्थकेयर सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है जो मुख्य रूप से अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में चिकित्सकीय सेवाओं के लिए समाधान मुहाया करती है. कंपनी का ध्यान विशेष रूप से अमेरिकी बाजार पर है और यह आउटपेशेंट और इनपेशेंट केयर में व्यापक सेवाएं उपलब्ध कराती है. कंपनी ने पिछले वर्षों में शानदार वित्तीय बढ़त दिखाई है. FY22 से FY24 के बीच कंपनी का रेवेन्यू, EBITDA और PAT क्रमशः 54.3%, 32.3%, और 26.1% की कंपाउंडिंग वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ी है. सितंबर 2024 तक, कंपनी के 778 से अधिक हेल्थकेयर संगठनों के क्लाइंट्स हैं जिनमें Mass General Brigham Inc, Texas Health Care PLLC, और The GI Alliance Management जैसे बड़े नाम शामिल हैं. सितंबर 2024 को समाप्त छह महीनों में, कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू दोगुना होकर 1,283 करोड़ रुपये तक पहुंच गया जबकि इसी अवधि में मुनाफा मामूली रूप से बढ़कर 208 करोड़ रुपये हो गया.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.