देश की ये दिग्गज टेक्सटाइल कंपनी बांटेगी 1 पर 4 शेयर फ्री, जानें कब और किसे मिलेगा फायदा
देश की प्रमुख टेक्सटाइल कंपनी जिंदल वर्ल्डवाइड ने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है. इसके लिए बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. बोनस शेयर के ऐलान से इसके शेयरों में भी तेजी देखने को मिली थी, तो क्या है रिकॉर्ड डेट, किसे होगा फायदा, जानें डिटेल.
Jindal Worldwide Bonus share: देश की प्रमुख टेक्सटाइल कंपनियों में से एक जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड ने एक बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 4:1 के रेशियो में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने का निर्णय लिया है. इसका मतलब है कि प्रत्येक मौजूदा शेयरधारक को उनके एक शेयर के बदले 4 शेयर फ्री में मिलेंगे. हर शेयर की फेस वैल्यू एक रुपये होगी.
बोनस शेयर 6 मार्च 2025 तक शेयरधारकों को जारी किए जा सकते हैं. कंपनी ने फाइलिंग में दी गई जानकारी में बताया कि बोनस शेयर जारी करने के लिए 31 मार्च 2024 तक कंपनी के फ्री रिजर्व या सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट से धन का उपयोग किया जाएगा. बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद अब इस फैसले को शेयरधारकों के पोस्टल बैलट के माध्यम से एप्रूवल की जरूरत होगी. बोनस शेयर के बाद कंपनी की पेड अप शेयर कैपिटल बढ़कर ₹100.26 करोड़ हो जाएगी, जिसमें 100,26,02,000 पूर्ण रूप से भुगतान किए गए इक्विटी शेयर शामिल होंगे. वर्तमान में, कंपनी की भुगतान की गई पूंजी ₹20.05 करोड़ है, जिसमें 20,05,20,400 शेयर हैं.
शेयरों में दिखी तेजी
बोनस शेयर के ऐलान के बाद से ही जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयरों में 8 जनवरी की तेजी देखने को मिली. स्टॉक खुलते ही ढ़ाई फीसदी से ज्यादा उछल गए. बाद में इसमें और तेजी देखने को मिली. जिससे यह अपने इंट्रा डे हाई 471.20 रुपये पर पहुंच गए थे. हालांकि मार्केट बंद होने के समय स्टॉक गिरकर 443.30 रुपये पर पहुंच गए थे. पिछले 12 महीनों में जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयरों में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इसी दौरान निफ्टी 50 सूचकांक में 10 प्रतिशत से थोड़ा अधिक की बढ़ोतरी हुई है.
किसे मिलेगा बोनस शेयर का फायदा?
जिन निवेशकों का नाम रिकॉर्ड डेट से पहले तक कंपनी के रिकॉर्ड बुक में होता है उन्हें बोनस शेयर का फायदा मिलेगा. रिकॉर्ड डेट इसलिए अहम होता है क्योंकि जब कोई कंपनी बोनस का ऐलान करती है, तो इसका फायदा लेने के लिए रिकॉर्ड डेट से एक कारोबारी दिन पहले शेयर खरीदना होता है, नहीं तो डीमैट अकाउंट में वह क्रेडिट नहीं हो पाता है.
यह भी पढ़ें: हल्दीराम पर विदेशियों की नजर, दिख रही है मोटी कमाई, जानें क्या है इरादा
कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन?
वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 567.59 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के 520.43 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जिससे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल कमाई 1,859.36 करोड़ रुपये रहा. वहीं वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 17.47 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में यह 17.43 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल 70.03 करोड़ रुपये रहा.
क्या करती है कंपनी?
जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड भारत में डेनिम, टेक्सटाइल, स्पेशलाइज्ड फैब्रिक, टेक्निकल फैब्रिकका सबसे बड़ा निर्माता और निर्यातक है. इसकी स्थापना 1976 में हुई थी. पिछले 3 दशकों में बदलते रुझानों और टेक्नोलॉजी में नए इनोवेशन के जरिए कंपनी प्रोडक्टों को डिजाइन करने पर फोकस कर रही है.