Jio Financial Q4 Results: प्रॉफिट 2 फीसदी बढ़कर 316 करोड़ हुआ, प्रति शेयर मिलेगा इतने रुपये डिविडेंड

Jio Financial ने मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. FY 25 Q4 में कंपनी ने प्रॉफिट में ग्रोथ रिपोर्ट की है. इसके साथ ही प्रति शेयर कैश डिविडेंड का ऐलान भी किया गया है. कंपनी का प्रॉफिट इस तिमाही में बढ़कर 316 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

expert opinion on jio finance Image Credit: gettyimages

Fintech Sector में तेजी से उभर रही Jio Financial Services ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक सालाना आधार पर कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 311 करोड़ रुपये रहा था, जो अब बढ़कर 316 करोड़ रुपये हो गया है.

डिविडेंड का ऐलान

कंपनी की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने चौथी तिमाही के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है. रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 0.50 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. हालांकि, इसकी रिकॉर्ड डेट अभी घोषित नहीं की गई है. यह पहली बार है, जब जियो फाइनेंशियल ने डिविडेंड घोषित किया है.

रेवेन्यू ग्रोथ जारी

कंपनी के फाइनेंशियल स्टेटमेंट से पता चलता है कि मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ 18 फीसदी रही है. जियो फाइनेंशियल ने FY 25 Q4 में अपने ऑपरेशनल रेवेन्यू में 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. यह पिछले वर्ष की समान अवधि में 418 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 493 करोड़ रुपये हो गया है. ऑडिटेड कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट स्टेटमेंट के मुताबिक Q4 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 518.36 करोड़ रुपये रहा है. जबकि, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 418.18 करोड़ रुपये रहा था. इस साल कंपनी ने कुल 2,078.92 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 1,854.68 करोड़ रुपये था.

FY 25 का कुल प्रॉफिट कितना रहा?

जियो फाइनेंशियल ने वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 1,612.59 करोड़ रुपये का प्रॉफिट जेनरेट किया है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का प्रॉफिट 1,604.55 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में प्रॉफिट 316.11 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 310.63 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में प्रॉफिट 294.78 करोड़ रुपये रहा था.

यह भी पढ़ें: Infosys Q4 Results: इंंफोसिस का मुनाफा 12 फीसदी घटा, कंपनी ने किया इतने रुपये के डिविडेंड का ऐलान