मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने फिर किया बड़ा निवेश, शेयर में आई तेजी; जानें- क्या है कंपनी का कारोबार
Jio Financial Services: भारत के सबसे बड़े कारोबारी समूह में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 20 जुलाई 2023 को अपने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस को अलग करने का ऐलान किया था. आज कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली. हालांकि, इस साल शेयरों में 20 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.
Jio Financial Services: अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किए गए अपने इन्वेस्टमेंट एजवाइजरी बिजनेस में नया निवेश किया है. नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी ने इन्वेस्टमेंट एजवाइजरी बिजनेस के लिए ब्लैकरॉक एडवाइजर्स सिंगापुर के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है. भारत के सबसे बड़े कारोबारी समूह में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 20 जुलाई 2023 को अपने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस को अलग करने का ऐलान किया था. इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज किया गया था. कंपनी अगस्त 2023 में स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुई थी और तब से उसने कई कारोबार में एंट्री का ऐलान किया है.
50:50 का ज्वाइंट वेंचर
अब गुरुवार को एक नए ऐलान में अंबानी की अगुवाई वाली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि उसने ब्लैकरॉक के साथ-साथ जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड में और अधिक पूंजी डाली है. RIL की अगुवाई वाली कंपनी और ब्लैकरॉक ने जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के 10 रुपये की फेस वैल्यू के 6,65,00,000 शेयर सब्सक्राइब किए हैं और उन्हें अलॉट किए गए हैं. जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के बीच 50:50 का ज्वाइंट वेंचर है.
फ्रेश निवेश
ज्वाइंट वेंचर में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का नया निवेश कुल 66.5 करोड़ रुपये है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने बताया कि ज्वाइंट वेंचर इस राशि का उपयोग अपने व्यावसायिक ऑपरेशन के लिए करेगा. ज्वाइंट वेंचर में अब तक कुल निवेश 84.5 करोड़ रुपये है.
ज्वाइंट वेंचर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के ज्वाइंट वेंचर की स्थापना 6 सितंबर को की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स सर्विसेज का बिजनेस चलाना है. इस वेंचर के बारे में जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली NBFC ने कहा था कि वह 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 3,000,000 इक्विटी शेयरों की शुरुआती सदस्यता के लिए 3 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
शेयरों में आई तेजी
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 230.45 रुपये पर हरे निशान में बंद हुए. बीएसई एनालिटिक्स डेटा के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में 2 फीसदी की तेजी आई है, जबकि पिछले एक महीने में 14 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. 2025 में अब तक इसके शेयर 24 फीसदी टूटे हैं.
यह भी पढ़ें: क्या माता-पिता बेटे को अपनी संपत्ति से कर सकते हैं बेदखल? जानें- क्या कहता है कानून