Jio Financial कर सकती है डिविडेंड का ऐलान, एक साल के हाई से 40% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा शेयर
15 अप्रैल के दिन Jio Financial Services के शेयर फिर से चर्चा में आ गए हैं. जिसकी वजह डिविडेंड की खबर है. जिससे कंपनी के शेयरों पर निवेशकों की निगाह वापस से आ गई है. 17 अप्रैल का दिन निवेशकों लिए अहम हो सकता है. अभी ये शेयर अपने एक साल के हाई से 40 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है.
Jio Financial Services Share Price: मुकेश अंबानी की कंपनी Jio Financial Services अपने चौथी तिमाही के साथ-साथ पूरे फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के नतीजे घोषित करने वाली है. कंपनी 17 अप्रैल को आर्थिक परिणामों की घोषणा करेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को पहली बार डिविडेंड देने का भी ऐलान कर सकती है. इस कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 40 फीसदी गिरावट कारोबार कर रहे हैं.
इस पर कंपनी ने क्या कहा?
14 अप्रैल 2025 को स्टॉक एक्सचेंज इसके बारे में बताया. कंपनी ने दी जानकारी में कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 17 अप्रैल को होगी. जिसमें 31 मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही और पूरे साल के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड नतीजों को मंजूरी दी जाएगी. साथ ही बोर्ड इस वित्तीय वर्ष के लिए इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड की सिफारिश भी कर सकता है.
Q3 (दिसंबर 2024) के नतीजे
- नेट प्रॉफिट: 295 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही के 294 करोड़ रुपये के लगभग बराबर है.
- कुल रेवेन्यू: 438 करोड़ रुपये रहा. साल-दर-साल 6फीसदी की बढ़त, लेकिन पिछली तिमाही से 37 फीसदी की गिरावट.
- ब्याज से आय : 210 करोड़ रुपये रही, जो Q3 FY24 में 270 करोड़ रुपये थी.
- AUM: 4,199 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछली तिमाही में यह 1,206 करोड़ रुपये था.
इसे भी पढ़ें- ITC और HUL देंगी डिविडेंड, जानें कहां पैसा लगाना है फायदे का सौदा
Q4 में खास?
- निवेशक और बाजार के जानकार इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कंपनी की परफॉर्मेंस में सुधार आता है या नहीं.
- डिविडेंड की घोषणा सबसे बड़ा पॉजिटिव सरप्राइज हो सकता है. ऐसा पहली बार होगा जब कंपनी शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड बांट सकती है.
Jio Financial Services के शेयरों का हाल
15 अप्रैल ( 11:27 मिनट पर ) पर कंपनी के शेयर 234 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. इस दौरान इसमे 94 लाख की वॉल्यूम देखी गई.
- बीते एक हफ्ते में इसमें 10 फीसदी तक की तेजी रही थी.
- बीते एक महीने में 5.53 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- पिछले 6 महीने में शेयर ने 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है.
- पिछले एक साल में इसमें 36 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.