2025 में ये 8 स्टॉक दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न, इंडियन बैंक और SAIL के शेयरों में आ सकती है तूफानी तेजी

Top Stocks for 2025: साल 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. कुछ ही दिनों के बाद नए साल 2025 की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में अगर आप ऐसे स्टॉक्स की तलाश में हैं, जो 2025 में बंपर रिटर्न दे, तो आपके लिए हम कुछ शेयरों की जानकारी लेकर आए हैं.

2025 में जोरदार कमाई करा सकते हैं ये शेयर. Image Credit: Getty image

साल 2024 की दूसरी छमाही में उतार-चढ़ाव के बावजूद घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि निफ्टी ने वर्ष 2024 में 24,800 का मील का पत्थर हासिल कर लिया है और अब यह वर्ष 2025 में 28,800 के स्तर की ओर बढ़ने के लिए तैयार है. इसके साथ ही आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने साल 2025 के लिए ऐसे आठ शेयरों में निवेश करने की सलाह दी, जो जोरदार रिटर्न दे सकते हैं. अगर आप भी नए साल में जोरदार रिटर्न वाले स्टॉक की तलाश में हैं, तो आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के सुझाए शेयर के फंडामेंटल को समझ सकते हैं.

यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits)

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने यूनाइटेड स्पिरिट्स पर बाय रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म ने 1490-1575 रुपये की रेंज में स्टॉक में बाय की सलाह दी है और 1820 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है. यानी स्टॉक में 15.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है.

इंडियन बैंक (Indian Bank)

दिसंबर 2020 से स्टॉक को लगातार 52-वीक के ईएमए से सपोर्ट मिल रहा है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 555-585 रुपये की रेंज में इंडियन बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. साथ ही 20.5 फीसदी की तेजी के अनुमान के साथ 705 रुपये का टार्गेट प्राइस तय किया है.

सेल (SAIL)

सेल पर ब्रोकरेज फर्म ने 117-125 रुपये पर बाय की सलाह दी है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का अनुमान है कि सेल के शेयर साल 2025 में 28 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं. साथ ही 153 रुपये का टार्गेट प्राइस सेट किया है.

सीईएससी (CESC)

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने CESC को खरीदने की सलाह दी है. इस स्टॉक पर 180-194 रुपये की रेंज में बाय की सलाह है. ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि 2025 में ये स्टॉक 23.7 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. सीईएससी के शेयर पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 235 रुपये का टार्गेट प्राइस तय किया है.

इसे भी पढ़ें- लिस्टिंग के बाद MobiKwik के शेयरों ने भरी उड़ान, एक्‍सपर्ट ने बताया कहां तक जाएगा भाव

BEML

ब्रोकेरज फर्म ने BEML पर 4,250-4,450 रुपये की रेंज में बाय की सलाह दी है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का अनुमान है कि यह स्टॉक 2025 में 21 फीसदी तक उछल सकता है. इसलिए इसका टार्गेट प्राइस 5390 रुपये तय किया है. रेलवे, शहरी परिवहन, माइनिंग और कंस्ट्रक्शन जैसे सेक्टर में मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ पर सरकार का फोकस इस स्टॉक में तेजी को ट्रिगर कर सकता है.

जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement)

जेके लक्ष्मी सीमेंट अगले साल यानी 2025 में 1000 रुपये के करीब पहुंच सकते हैं. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को 820-875 रुपये की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि इस स्टॉक में 13.6 फीसदी की तेजी आ सकती है और स्टॉक का टार्गेट प्राइस 994 रुपये तय किया है.

टिमकेन इंडिया (Timken India)

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टिमकेन इंडिया को 3,050-3,160 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि यह स्टॉक अगले साल 25 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. टिमकेन इंडिया स्टॉक पर ब्रोकरेज ने 3,950 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है.

रैलिस इंडिया (Rallis India)

रैलिस इंडिया अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है. ब्रोकेरज फर्म ने इस स्टॉक को 290-310 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है. इस स्टॉक पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 375 रुपये का टार्गेट प्राइस तय किया है. यानी 2025 में ये स्टॉक 21 फीसदी तक उछल सकता है.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.