2025 में इन 12 स्टॉक्स से कर सकते हैं भरपूर कमाई, JM Financial ने दिया टारगेट प्राइस

JM Financial ने 2025 के लिए बॉटम-अप नजरिए के साथ 12 स्टॉक्स का चयन किया है. इनमें से प्रत्येक स्टॉक को बाजार की मौजूदा स्थिति, संभावित बढ़त और सही वैल्यूएशन के आधार पर चुना गया है.

साल 2025 में निवेश करने के लिए ये स्टॉक्स हैं एक्सपर्ट की पसंद Image Credit: FreePik

साल 2024 भारतीय शेयर बाजार के लिए एक अहम दौर रहा. यह साल उतार-चढ़ाव भरा रहा. निवेशकों को उच्च ब्याज दरों, वैश्विक मंदी की आशंका, और घरेलू कंपनियों के का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद, निफ्टी और सेंसेक्स ने साल के अंत तक स्थिरता दिखाई. अब तैयारी अगले साल के लिए है. ब्रोकरेज हाउस, JM Financial ने 2025 के लिए बॉटम-अप रणनीति के तहत ऐसी कंपनियों को चुना है जो मजबूत फंडामेंटल्स और बेहतर ग्रोथ क्षमता के साथ तैयार हैं.

JMFL के पसंदीदा 12 स्‍टॉक्‍स

  1. Maruti Suzuki (ऑटोमोबाइल)
    वर्तमान मूल्य: ₹11,260
    टारगेट प्राइस: ₹15,250
    अपसाइड: 35.4%
    मारुति अपनी नई SUV लॉन्च के साथ बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. हाइब्रिड और CNG जैसे फ्यूल ऑप्शन्स में कंपनी की विविधता इसे 2025 में मजबूत ग्रोथ का मौका देती है.
  2. Zee Entertainment (मीडिया)
    वर्तमान मूल्य: ₹142
    टारगेट प्राइस: ₹200
    अपसाइड: 40.8%
    Sony-Zee मर्जर के रद्द होने के बाद, कंपनी ने मुनाफे की ओर फोकस बढ़ाया. Zee5 के घाटे में कटौती और नई रणनीतियां इसे आगे बढ़ने में मदद करेंगी.
  3. KPIT Technologies (IT & ER&D)
    वर्तमान मूल्य: ₹1,533
    टारगेट प्राइस: ₹2,040
    अपसाइड: 33.1%
    ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर पर केंद्रित KPIT मजबूत कस्टमर रिलेशन और बिजनेस में हालिया ग्रोथ के वजह से आकर्षक निवेश विकल्प है.
  4. Ahluwalia Contracts (इन्फ्रास्ट्रक्चर)
    वर्तमान मूल्य: ₹1,072
    टारगेट प्राइस: ₹1,315
    अपसाइड: 22.7%
    मजबूत ऑर्डर बैकलॉग और प्रॉफिट परियोजना के साथ कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में बढ़त की संभावना है.
  5. BHEL (पावर इक्विप्मेन्ट )
    वर्तमान मूल्य: ₹249
    टारगेट प्राइस: ₹371
    अपसाइड: 49%
    सरकार के नए पावर प्लांट प्रोजेक्ट्स और मजबूत ऑर्डर बुक के कारण, BHEL आने वाले वर्षों में तेज बढ़त कर सकती है.
  6. Cyient DLM (इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग)
    वर्तमान मूल्य: ₹663
    टारगेट प्राइस: ₹960
    अपसाइड: 44.8%
    नए ग्राहकों और वैल्यू-ऐडेड सेवाओं के साथ Cyient DLM राजस्व और मुनाफे में मजबूत बढ़त दिखाने की उम्मीद है.
  7. Axis Bank (बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा)
    वर्तमान मूल्य: ₹1,163
    टारगेट प्राइस: ₹1,425
    अपसाइड: 22.5%
    बैंक की मजबूत लायबिलिटी फ्रैंचाइज और क्रेडिट लागत पर नियंत्रण इसे लाभ में बनाए रखेगा.
  8. Nippon AMC (एसेट मैनेजमेंट)
    वर्तमान मूल्य: ₹734
    टारगेट प्राइस: ₹800
    अपसाइड: 9.0%
    एसआईपी मार्केट शेयर में सुधार और इक्विटी एयूएम में वृद्धि ने इसे मजबूती दी है.
  9. SAMIL (ऑटो पार्ट्स)
    वर्तमान मूल्य: ₹167
    टारगेट प्राइस: ₹210
    अपसाइड: 25.7%
    इसकी ग्लोबल पहुंच और हाइब्रिड वाहन कंपोनेंट्स में विशेषज्ञता इसे मल्टी ईयर ग्रोथ पोटेंशियल देती है.
  10. Havells (ड्यूरेबल्स)
    वर्तमान मूल्य: ₹1,715
    टारगेट प्राइस: ₹2,031
    अपसाइड: 18.4%
    रियल एस्टेट की तेजी और घरेलू इक्विप्मेन्ट की मांग में बढ़त से बिक्री बढ़ने की उम्मीद.
  11. Metropolis Diagnostics (डायग्नोस्टिक्स)
    वर्तमान मूल्य: ₹2,187
    टारगेट प्राइस: ₹2,500
    अपसाइड: 14.3%
    प्रतिस्पर्धा में कमी और B2C ग्रोथ से कंपनी की स्थिति मजबूत बनी हुई है.
  12. Global Health (अस्पताल)
    वर्तमान मूल्य: ₹1,170
    टारगेट प्राइस: ₹1,440
    अपसाइड: 23.1%
    Medanta के नए प्रोजेक्ट्स और क्लीनिकल के क्वॉलिटी पर फोकस इसे दीर्घकालिक लाभ देगा.

JMFL ने यह सिफारिशें मजबूत फंडामेंटल्स और ग्रोथ ट्रेंड्स को ध्यान में रखकर की है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, 2025 में इन कंपनियों पर भरोसा करके निवेशक अपने पोर्टफोलियो को मजबूती दे सकते हैं. हालांकि, किसी भी निवेश से पहले अपनी जोखिम सहने की क्षमता और वित्तीय लक्ष्यों का मूल्यांकन जरूर करें.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.