JSW Energy के शेयर में आने वाली है तूफानी तेजी, ब्रोकरेज ने क्यों कहा तुरंत खरीद लो?
JSW Energy ने एक अधिग्रहण का ऐलान किया, जिसके बाद इसके शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. ब्रोकरेज फर्म JSW Energy पर बुलिश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि स्टॉक पॉजिटिव है और आने वाले दिनों में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी. घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर टार्गेट प्राइस दिया है.
JSW Energy Share Target Price: बीते दिन यानी 30 दिसंबर को JSW एनर्जी के शेयरों में लगभग 8 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली. JSW नियो एनर्जी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी O2 पावर का अधिग्रहण करने के लिए एक एग्रीमेंट पर साइन किया है. यह स्वीडिश एसेट मैनेजर EQT पार्टनर्स और सिंगापुर के टेमासेक होल्डिंग्स द्वारा ज्वाइंट रूप से स्थापित एक रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म है. ब्रोकरेज इस अधिग्रहण से JSW एनर्जी के शेयरों को लेकर उत्साहित नजर आए. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने JSW एनर्जी पर जोरदार टार्गेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश है.
शेयरों में जोरदार तेजी
इस घोषणा के बाद, सोमवार को JSW एनर्जी के शेयर 7.67 फीसदी से अधिक उछलकर 673.05 रुपये पर पहुंच गए, जिससे कुल मार्केट कैप 1.17 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. शुक्रवार को पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 625.05 रुपये पर बंद हुआ था.
प्रोडक्शन कैपेसिटी में बढ़ोतरी
जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने ऐलान किया है कि 4,696 मेगावाट क्षमता वाला रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म O2 पावर, जून 2025 तक 2,259 मेगावाट चालू हो जाएगा. इसके अलावा 1,463 मेगावाट निर्माणाधीन होगा और जून 2027 तक 974 मेगावाट पाइपलाइन में होगा. 3.37 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की दर और 23 साल की शेष अवधि के साथ, यह क्षमता सात रिसोर्स रिच भारतीय राज्यों में फैली हुई है. इस अधिग्रहण से JSW एनर्जी की लॉक-इन उत्पादन क्षमता 23 फीसदी बढ़कर 24,708 मेगावाट हो गई है.
कितने रुपये पर जाएगा JSW Energy का शेयर
ब्रोकरेज फर्मों ने इस अधिग्रहण को पॉजिटिव बताया है. ग्लोबल ब्रोकिंग हाउस इन्वेस्टेक ने कहा है कि यह अधिग्रहण जेएसडब्ल्यू एनर्जी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि इससे कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो में वृद्धि होगी.
घरेलू ब्रोकरेज़ मोतीलाल ओसवाल ने अधिग्रहण की खबर के बाद 810 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ स्टॉक पर बाय कॉल दिया है.मोतीलाल ने कहा कि JSW एनर्जी की कुल इक्विटी वैल्यू इन विभिन्न कॉम्पोनेंट्स से वैल्यू को एकत्रित करके निर्धारित किया गया था, जिससे 810 रुपये प्रति शेयर का टार्गेट प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ शेयर से जुड़ी जानकारी दी गई है.