भारी गिरावट के साथ बंद हुआ पावर सेक्‍टर का ये शेयर, फिर मार्केट एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे दांव

पावर सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी के शेयर सोमवार को धड़ाम हो गए. लेकिन मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि यह स्टॉक अगले वर्ष तक निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दे सकता है. कंपनी की रणनीति और हालिया फैसलों से इसके शेयरों में संभावित बढ़त की उम्मीद जताई जा रही है.

पावर शेयर की कंपनी पर ब्रोकरेज फर्म ने लगाया दांव Image Credit: freepik

पावर सेक्टर की एक कंपनी में सोमवार यानी 6 जनवरी को भारी बिकवाली देखने को मिली, जिसके चलते कंपनी के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. बीते एक महीने में भी कंपनी के स्टॉक लाल निशान पर बने रहे बावजूद इसके ब्रोकरेज हाउस कंपनी के शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं.

ब्रोकरेज फर्म Axis Securities का कहना है कि आने वाले वर्षों में कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन जैसे स्थायी ऊर्जा समाधानों पर भी ध्यान दे रही है इसके साथ ही वह पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन और ऊर्जा भंडारण जैसे उभरते क्षेत्रों में काम कर रही है जिसके चलते कंपनी के स्टॉक में रफ्तार देखने को मिलेगी. फर्म ने यह गणना JSW Energy के शेयरों के लिए की है.

क्या है टारगेट प्राइस?

पावर सेक्टर में सक्रिय JSW Energy Limited (JSWE) को लेकर Axis Securities ने एक सकारात्मक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में कंपनी के शेयर के लिए मार्च 2026 तक 800 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है, जो मौजूदा कीमत से 33 फीसदी ज्यादा है. 6 जनवरी को कंपनी के शेयर पांच फीसदी टूट कर 601 रुपये पर आ पहुंचे.

Axis Securities ने JSWE को 15x FY27 EV/EBITDA के आधार पर मूल्यांकन किया है और इसके ऊर्जा भंडारण व्यवसाय को 1x P/BV पर रखा है. कंपनी के पास JSW Steel में 2.9 फीसदी हिस्सेदारी है.

क्यों है स्टॉक के बढ़ने की उम्मीद?

  • क्षमता विस्तार का लक्ष्य

कंपनी की मौजूदा पावर जनरेशन क्षमता 7.7 गीगावॉट (GW) है, जिसे कंपनी जून 2025 तक 12.1 GW तक बढ़ाने की योजना बना रही है. हाल ही में O2 Power के 4.69 GW पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के बाद, कंपनी की कुल लॉक्ड-इन क्षमता 24.7 GW तक पहुंच गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, JSWE का उद्देश्य 2030 तक अपनी कुल स्थापित क्षमता को 20 GW और ऊर्जा भंडारण क्षमता को 40 गीगावॉट घंटे (GWh) तक बढ़ाना है. इस विस्तार के लिए कंपनी 1,15,000 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश करने की योजना बना रही है.

  • नवीकरणीय ऊर्जा पर जोर

JSWE की मौजूदा 7.7 GW क्षमता में से लगभग 55% हिस्सा नवीकरणीय ऊर्जा का है. कंपनी की निर्माणाधीन और पाइपलाइन परियोजनाओं में से 96% से अधिक नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित हैं. 2030 तक, कंपनी अपनी कुल स्थापित क्षमता का दो-तिहाई हिस्सा नवीकरणीय ऊर्जा से हासिल करना चाहती है.

यह भी पढ़ें: 5 साल 9,300 फीसदी का रिटर्न, अब बना भारत का शान, लगातार मिल रहा बड़ा ऑर्डर

  • एनर्जी स्टोरेज में शुरुआती बढ़त

कंपनी ऊर्जा भंडारण क्षेत्र में अग्रणी बनने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. इसके पास 16.2 GWh की लॉक्ड-इन एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी है, जिसमें 1.8 GWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज और 14.4 GWh हाइड्रो-पंप्ड स्टोरेज शामिल हैं.2030 तक, जेएसडब्लू एनर्जी 40 GWh/5 GW की क्षमता विकसित करने की योजना बना रही है.

  • लंबी अवधि के PPA से स्थिरता

JSWE के 86 फीसदी परिचालन पोर्टफोलियो को लॉन्ग टर्म पावर परचेज एग्रीमेंट्स (PPA) के तहत लॉक किया गया है. इससे कंपनी को भविष्य में स्थिर कैशफ्लो सुनिश्चित होता है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.