एक महीने में पैसा हुआ लगभग डबल, शेयर है कुबेर का खजाना!

बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. लेकिन इससे इतर JSW Holdings के शेयरों बीते एक महीने में 86 फीसदी का बंपर मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. आइए इस शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

JSW Holdings के शेयरों बीते एक महीने में 85 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

बाजार में लगातार बिकवाली देखी जा रही है. सभी सेक्टरों का बुरा हाल है. विदेशी निवेशकों बिकवाली रुकने का नाम नहीं ले रही है. बड़े-बड़े शेयरों का मार्केट कैप में भारी गिरावट देखी जा रही है. इन सब के अलावा कुछ शेयरों में तेजी भी देखी जा रही है. इन्हीं शेयरों में एक शेयर JSW Holdings Ltd है. जिसने बीते एक हफ्ते में ताबड़तोड़ रैली की है. आइए इस शेयर के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.

एक हफ्ते में पैसा हुआ ड़ेढ गुना से ज्यादा हुआ

JSW Holdings के शेयरों का भाव फिलहाल 16,931 रुपये है. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 70 फीसदी की बंपर मुनाफा दिया है. वहीं एक महीने में इसने 85 फीसदी का तगड़ा मुनाफा दिया है. बीते एक हफ्ते पहले इसे 9,100 रुपये के भाव पर कारोबार करते देखा गया था. जिसके बाद से शेयर में तूफानी तेजी देखी जा रही है.

कंपनी का फंडामेंटल

JSW Holdings का फंडामेंटल देखें तो इसका मार्केट कैप ( खबर लिखते वक्त तक ) 17,120 करोड़ रुपये है. इसका पीई रेशियो 71.27 है. रिटर्न ऑन इक्विटी 0.73 है. वहीं अर्निंग पर शेयर 216.41 है. शेयर अपने बुक वैल्यू के आधे भाव पर कारोबार कर रहा है.सबसे बड़ी बात जो है वो ये है कि कंपनी पर एक भी रुपये का कर्ज नहीं है.

क्या करती है कंपनी?

जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स लिमिटेड एक कोर निवेश कंपनी (सीआईसी) है और मुख्य रूप से निवेश और वित्तपोषण के व्यवसाय से जुड़ी है. JSWHL, JSW प्रमोटर्स ग्रुप की एक निवेश कंपनी है, जिसका निवेश मुख्य रूप से जिंदल ग्रुप ऑफ कंपनीज में अन्य कंपनियों के साथ है. कंपनी की मुख्य व्यावसायिक गतिविधियाँ भारत या विदेश में शेयरों, शेयरों या अन्य प्रतिभूतियों में निवेश करना और प्रबंधन परामर्श सेवाएं प्रदान करना है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.