इस स्टॉक में विदेशी निवेशक बढ़ा रहे अपनी हिस्सदारी, आपके पोर्टफोलियो में है ये शेयर?
विदेशी निवेशक इस शेयर में लगतातार होल्डिंग बढ़ा रहे हैं. इस स्टॉक का नाम जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड है. इसमें विदेशी निवेशकों ने 2.89 फीसदी से 4,16 फीसदी कर ली है. आइए इस स्टॉक के बारे में विस्तार से जानते हैं.
भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशक की भूमिका बेहद खास होती है. बाजार की दिशा बदलने की ताकत विदेशी निवेशक रखते हैं. विदेशी निवेशकों को काफी होशियार माना जाता है. वे किसी शेयर में निवेश से पहले काफी रिसर्च करते हैं तब जाकर पैसे लगाते हैं. विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में खरीदारी और बिकवाली करते रहते हैं. इसी बीच एक शेयर में विदेशी निवेशक लगतातार होल्डिंग बढ़ा रहे हैं. इस स्टॉक का नाम जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड है. इसमें विदेशी निवेशकों ने हिस्सेदारी बढ़ा कर 2.89 फीसदी से 4,16 फीसदी कर ली है. आइए इस स्टॉक के बारे में विस्तार से जानते हैं.
जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड: अभी किस भाव पर कर रहा कारोबार?
शेयर फिलहाल ( 18 सितंबर, दोपहर के 1 बजकर 37 मिनट पर) एनएसई पर 1 फीसदी से ज्यादा 341.35 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. JSW Infra के शेयरों ने पिछले एक हफ्ते में 6.5 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पिछले साल 3 अक्टूबर को यह शेयर 163 के आस-पास कारोबार करते देखा गया था. जिसके बाद इस शेयर में शानदार रैली देखने को मिली.
क्या है होल्डिंग डिटेल्स?
अगर इस शेयर के होल्डिंग डिटेल्स की बात करें तो प्रमोटर्स 86.61 फीसदी के साथ टॉप पर है. वहीं दूसरे नंबर पर रिटेल निवेशक हैं जिनके पास 7.49 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं तीसरे नंबर पर विदेशी निवेशक हैं जिनके पास 4.16 फीसदी की हिस्सेदारी है. विदेशी निवेशकों की 2.89 से 4.16 फीसदी हिस्सेदारी को बढ़ाया है. वहीं म्यूचुअल फंड के पास1.95 हिस्सेदारी है. घरेलू निवेशकों ने भी 0.79 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है.
जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का फंडामेंटल
अगर कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक 70,466 करोड़ रुपये है. शेयर का पीई रेशियो 62.29 है. स्टॉक की बुक वैल्यू 38 रुपये है. इसका अर्थ है कि स्टॉक अपने बुक वैल्यू के 8.77 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. कंपनी पर 0.59 फीसदी का कर्ज है. वहीं इसका रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 14.40 फीसदी है.
क्या करती है कंपनी?
जेएसडब्ल्यू इंफ़्रास्ट्रक्चर, जेएसडब्ल्यू ग्रुप की सहायक कंपनी है. कंपनी 2006 में निगमित है, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कार्गो हैंडलिंग, भंडारण समाधान और लॉजिस्टिक्स सेवाओं सहित समुद्री-संबंधित सेवाएं प्रदान करती है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.