ये स्टॉक दे सकता है 51 फीसदी रिटर्न! ब्रोकरेज फर्म ने 12 महीने के लिए दिया टारगेट प्राइस

Jyothy Labs के शेयर में 51 फीसदी तक की तेजी की संभावना है, जैसा कि इंस्टिट्यूशनल रिसर्च द्वारा बताया गया है. कंपनी का फाइनेंशियल प्रोजेक्शन भी मजबूत दिख रहा है, जिसमें नेट बिक्री और EBITDA में वृद्धि की उम्मीद है. यहां जानें क्या है टारगेट प्राइस...

Jyothy Labs का टारगेट प्राइस Image Credit: Freepik/Canva

Jyothy Labs Company का शेयर पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 8.29 फीसदी चढ़ चुका है, इसके बाद से यह फोकस में है. अब इंस्टिट्यूशनल रिसर्च ने इस कंपनी को लेकर टारगेट प्राइस बताया है और कंपनी के प्रदर्शन और भविष्य के दृष्टिकोण पर भी विस्तार से जानकारी दी है. चलिए जानते हैं अगले एक साल में इस शेयर से कितने रिटर्न की संभावना है.

क्या है टारगेट प्राइस?

इंस्टिट्यूशनल रिसर्च ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को कंपनी का करेंट मार्केट प्राइस (CMP) 397 रुपये था, कंपनी के फंडामेंटल को देखते हुए फर्म ने टारगेट प्राइस 600 रुपये कर दिया है. इसका मतलब इसके शेयर में 51 फीसदी तक की तेजी की संभावना है.  

ज्योति लैब्स को Q3 FY25 में 5-6% वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है, जो Q2 FY25 की चुनौतियों के बाद एक पॉजिटिव संकेत है. इस वृद्धि के पीछे कई रणनीतिक कदम हैं, जैसे लिक्विड डिटर्जेंट सेगमेंट में कंपनी की एंट्री, जहां पाउडर प्रोडक्ट से शिफ्ट किया जा रहा है. डिशवॉशिंग सेगमेंट में बेहतर वैल्यू देकर बाजार हिस्सेदारी फिर से हासिल करने की कोशिश. कच्चे माल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए साबुन की कीमतें बढ़ाई जाएंगी और घरेलू कीटनाशक सेगमेंट में लिक्विड उत्पादों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना शामिल हैं.

इसके अलावा, लिक्विड डिटर्जेंट बाजार तेजी से बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि ग्राहक बेहतर क्वालिटी और वाशिंग मशीन की बढ़ती मांग के कारण इन प्रोडक्ट को पसंद कर रहे हैं. दक्षिण भारत में यह सेगमेंट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, और कंपनी इसका फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.  

कंपनी का फाइनेंशियल प्रोजेक्शन

  • कंपनी की नेट बिक्री वित्त वर्ष 2023 के 2484 करोड़ से बढ़कर 2027 में 3530 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.
  • EBITDA FY23 के 315 करोड़ से 2027 में 676 करोड़ तक पहुंच सकता है, जो मुनाफे में मजबूत वृद्धि का संकेत देता है.
  • नेट प्रॉफिट FY23 के 232 करोड़ से 2027 में 545 करोड़ तक बढ़ने की संभावना है.

बता दें कि पिछले एक साल में, ज्योति लैब्स के शेयरों में लगभग 17.1% की गिरावट देखी गई है.  

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ शेयर से जुड़ी जानकारी दी गई है.