इस कंपनी का ऑर्डर बुक मार्केट कैप से 5 गुना ज्यादा, पावर ट्रांसमिशन, रेलवे जैसे सेक्टर्स में फैला कारोबार!
क्या आप इंफ्रा स्टॉक्स में निवेश करने की सोंच रहे हैं? आपको इस स्टॉक के बारे में जरूर सोंचना चाहिए कंपनी का ऑर्डर बुक शानदार है. यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन, ऑयल और गैस पाइपलाइन, रेलवे और बायोमास बेस्ड पावर जनरेशन जैसे सेक्टर्स में काम करती है. खास बात यह है कि कंपनी की ऑर्डर बुक उसके मार्केट कैप से लगभग 5 गुना ज्यादा है.

Kalpataru Projects International Ltd: आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसका ऑर्डर बुक उसके मार्केट कैप से लगभग 5 गुना अधिक है, जिससे इसकी भविष्य की संभावनाएं मजबूत नजर आती हैं. हाल में ही कंपनी को बड़े ऑर्डर मिले हैं. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 32 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. इस कंपनी का नाम Kalpataru Projects International Ltd है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Kalpataru Projects Internationa के शेयरों का हाल
शुक्रवार को Kalpataru Projects International Ltd के शेयर 975 रुपये पर बंद हुए थे. कंपनी की मार्केट कैप 16,650.32 करोड़ रुपये है. बीते एक महीने में शेयर ने 10.8 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, एक साल में इसने 8.9 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- अडानी ग्रीन एनर्जी के लिए एक साथ दो खुशखबरी ! एक महीने में 20 फीसदी उछल चुका शेयर
मजबूत ऑर्डर बुक
कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 61,429 करोड़ रुपये की है, जिसमें कई सेक्टर्स का ऑर्डर बुक शामिल हैं इनमें
- 38 फीसदी ऑर्डर – ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेक्टर
- 22 फीसदी ऑर्डर – बिल्डिंग्स और फैक्ट्री (B&F) सेक्टर
- 16 फीसदी ऑर्डर – वॉटर सेक्टर
- 13 फीसदी ऑर्डर – ऑयल और गैस पाइपलाइन सेक्टर
- शेष ऑर्डर – रेलवे और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हुए हैं
इसके अलावा, फरवरी 2025 तक कंपनी को 20,181 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जिनमें से ज्यादातर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े हैं.
ऑर्डर बुक और मार्केट कैप में कितना अंतर?
अगर नए ऑर्डर्स (फरवरी 2025 तक) को जोड़ दिया जाए, तो कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 81,610 करोड़ रुपये हो जाती है. यह कंपनी के मार्केट कैप (16,650.32 करोड़ रुपये) से 4.9 गुना अधिक है.
कंपनी का परिचय
Kalpataru Projects International Ltd यह कई सेक्टर्स जैसे पावर ट्रांसमिशन, ऑयल और गैस पाइपलाइन, रेलवे, और बायोमास बेस्ड पावर जनरेशन में काम करती है. सबसे खास बात यह है कि कंपनी की ऑर्डर बुक उसकी मार्केट कैप से लगभग 5 गुना अधिक है, जिससे इसकी भविष्य की संभावनाएं मजबूत नजर आती हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

टैरिफ की टेंशन छोड़ बाजार में Bulls का एक्शन, Sensex 593 अंक और Nifty 167 अंक की तेजी के साथ बंद

क्या फंडामेंटल क्राइसिस से गुजर रहा है शेयर मार्केट? जानें S Naren की राय

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले स्टॉक ने मचाया गदर, 19 फीसदी उछला शेयर, रखें रडार पर!
