इन अफवाहों से धड़ाम हुए कल्याण ज्वैलर्स के शेयर, बुधवार को 7 फीसदी लुढ़का, निवेशकों ने पीटा सिर
देश की सबसे बड़ी आभूषण विक्रेता कंपनियों में से एक कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है. बुधवार को इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली. इससे शेयर टूटकर 551.40 रुपये पर पहुंच गए, तो किस वजह से टूटे शेयर जानिए वजह.
Kalyan Jewellers Share Price: कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 15 जनवरी यानी बुधवार को भी इसके शेयर 6.92% तक लुढ़ककर 551.40 रुपये पर आ गए. कंपनी के शेयरों में पिछले सात कारोबारी सत्रों में 24% की तेज गिरावट दर्ज की गई है. 14 जनवरी को शेयर में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली थी, जिससे स्टॉक में 4.22% का उछाल आया था, लेकिन इसके बाद ये दोबारा गिर गए. कंपनी के शेयरों में आई इस गिरावट से निवेशक चिंता में हैं.
क्यों गिरे कल्याण ज्वैलर्स के शेयर?
कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में गिरावट तब आई जब कंपनी पर इनकम टैक्स के छापे पड़ने की खबर आई. इतना ही नहीं कंपनी के एक प्रमोटर के खिलाफ FIR दर्ज होने की भी खबर सामने आई थी. इसी के बाद से शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली. हालांकि कंपनी ने इन सभी आरोपों को अफवाह बताते हुए इनका खंडन किया है.
अपने हाई लेवल से 35 फीसदी टूटा शेयर
कल्याण ज्वैलर्स के शेयर 2 जनवरी 2025 को 794.60 रुपये के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से शेयर में लगभग 35% गिर चुके हैं. वहीं 15 जनवरी 2025 यानी आज कल्याण ज्वैलर्स के शेयर की शुरुआत 600 रुपये की बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई. दोपहर 3 बजे तक यह करीब 13 फीसदी तक टूटकर 522.75 रुपये पर आ गए. हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ा सुधार आया, नतीजतन इसमें लगभग 7 फीसदी की गिरावट रह गई.
कंपनी ने दी ये सफाई
कल्याण ज्वैलर्स ने 14 जनवरी को गिरते शेयर मूल्य को सही ठहराने के लिए सफाई दी. उन्होंने निवेशकों का भराेसा जीतने की कोशिश की. इसके लिए कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि Q3FY25 में बिक्री में 39% साल-दर-साल वृद्धि हुई है. इसके अलावा स्टोर विस्तार योजनाओं में संशोधन आदि से कंपनी मजबूत स्थिति में है. Q3 तिमाही में लगभग 24% की स्टोर-बिक्री-वृद्धि दर्ज की गई है. शेयर की कीमत में गिरावट को लेकर कंपनी ने बाजार के कारकों को जिम्मेदार ठहराया और इस बात पर जोर दिया कि इन उतार-चढ़ाव पर इसका कोई सीधा संबंध नहीं है.
क्या है फ्यूचर प्लान?
कल्याण ज्वैलर्स ने हाल ही में समाप्त तिमाही के दौरान भारत में 24 शोरूम लॉन्च किए और वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत में 80 कल्याण शोरूम और 50 कैंडेरे शोरूम की योजना शुरू करने की योजना बनाई है. वित्त वर्ष 2026 के लिए, इसने 170 शोरूम लॉन्च करने की योजना बनाई है. कंपनी ने इन्वेंट्री घाटे को स्वीकार करते हुए कहा कि इनमें से अधिकांश घाटे वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में हुए थे, लेकिन इसका व्यवसाय संचालन ठीक है और स्टोर विस्तार की योजनाएं अनुमान के अनुसार आगे बढ़ रही हैं. कंपनी का बोर्ड 30 जनवरी 2025 को Q3 परिणामों पर विचार करेगा.
कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन?
केरल की कल्याण ज्वैलर्स भारत की सबसे बड़ी आभूषण खुदरा विक्रेताओं में से एक है, जिसकी उपस्थिति मध्य पूर्व में है. कंपनी का कंसॉलिडेटेड लाभ Q2 FY25 में 3.43% घटकर 130.61 करोड़ रुपये रह गया, जबकि Q2 FY24 में यह 135.25 करोड़ रुपये था. 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 37.4% बढ़कर 6,065.48 करोड़ रुपये हो गया.