कल्याण ज्वेलर्स के फिर गए दिन, क्या कर दिया ऐसा? लगा था 21,951 करोड़ का झटका
मुसीबतों में घिरी देश की नामी कंपनी कल्याण ज्वेलर्स के दिन दोबारा फिरने लगे हैं. इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. बीते 6 महीनों तक गिरावट झेलने के बाद इस स्टॉक में मजबूती देखने को मिल रही है, तो क्या है वजह जिससे कंपनी के शेयरों में आया उछाल, जानें पूरी डिटेल.
Kalyan Jewellers Share Price jumps: कंपनी पर इनकम टैक्स छापे पड़ने से लेकर प्रमोटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने समेत कई मामलों में मुसीबतों में घिरी पॉपुलर ज्वेलरी कंपनी कल्याण ज्वेलर्स के दिन अब बदलने लगे हैं. कंपनी दोबारा वापसी की तैयारी में लगी हुई है. इसकी झलक कंपनी के शेयरों में भी देखने को मिल रही है. पिछले छह महीनों में कल्याण ज्वेलर्स के शेयर जहां 30% से ज्यादा टूट गए थे. वहीं पिछले एक महीने में शेयरों में 16% का शानदार उछाल देखने को मिला. इतना ही नहीं पिछले पांच दिनों में इसमें 9% की तेजी दर्ज की गई है. तो आखिर क्या है इस उलटफेर की वजह और क्यों अचानक आई कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में तेजी? आज हम इन्हीं कारणों के बारे में बात करेंगे.
सोने की मांग से मिली मजबूती
भारत में सोने की ज्वैलरी की डिमांड कभी कम नहीं होती. शादियां, त्योहार और सांस्कृतिक उत्सव साल भर खरीदारी को बढ़ावा देती हैं. सोने की कीमतें आसमान छूने के बावजूद इसकी मांग लगातार बनी हुई है. जानकारों का का मानना है कि ये स्थिर मांग कल्याण ज्वेलर्स जैसी कंपनियों के लिए मजबूत आधार बनाती है. लोग छोटे सुनारों की जगह भरोसेमंद ब्रांड्स की ओर बढ़ रहे हैं, जिसका फायदा कल्याण ज्वैलर्स को मिल रहा है.
भविष्य की मांग को देखते हुए जताया भरोसा
पिछले छह महीनों में कल्याण ज्वेलर्स के शेयर 30% से ज्यादा गिर गए थे. मुनाफावसूली और बाजार का मूड खराब होने के चलते इसके शेयर धड़ाम हो गए थे. साथ ही कंपनी को लेकर आए नकारात्मक खबरों का भी इस पर असर पड़ा था. जब मजबूत कंपनियों के शेयर सस्ते हो जाते हैं, तो कुछ स्मार्ट निवेशक इसमें जमकर निवेश करते हैं जिसे “बॉटम फिशिंग” कहते हैं. कल्याण ज्वेलर्स के साथ भी यही हुआ. निवेशकों ने इसके मजबूत रिटेल नेटवर्क और भविष्य की मांग को देखते हुए इसमें निवेश किया और दोबारा भरोसा जताया. इसी वजह से कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है.
विस्तार के प्लान से मिली रफ्तार
कल्याण ज्वैलर्स FY26 में 170 नए शोरूम खोलने जा रही है. इसमें 90 कल्याण ब्रांड के होंगे और 80 इसके डिजिटल-फर्स्ट ब्रांड कैंडेरे के होंगे. ये तेज विस्तार मांग में कंपनी के भरोसे को दिखाता है. बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक, हर जगह अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी ये कदम बढ़ा रही है. अमेरिका में पहला स्टोर खुल चुका है. ऐसे निवेशक भविष्य में इसके रेवेन्यू में होने वाले इजाफे की उम्मीद में इसमें जमकर पैसा लगा रहे हैं, जिसकी वजह से भी शेयरों में उछाल आया है.
मुनाफा बढ़ाने पर जोर
कंपनी अब मुनाफा बढ़ाने और वित्तीय सेहत सुधारने पर जोर दे रही है. इसके लिए विज्ञापन खर्च घटाकर और कर्मचारी लागत पर काबू पाकर इसमें सुधार किया है. पिछले 18 महीनों में कल्याण ज्वेलर्स ने 450 करोड़ रुपये का कर्ज घटाया और चौथी तिमाही में 150 करोड़ और कम करने का प्लान है. इससे ब्याज का बोझ हल्का होगा.
यह भी पढ़ें: कंबोडिया पर 49%, चीन पर 34% तो पाक पर लगाया 29% टैरिफ, लेकिन भारत पर 26% टैक्स, जानें ट्रंप क्यों हुए मेहरबान
शेयरों का हाल
पिछले पांच दिनों में कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में 9% की तेजी देखने को मिली, जबकि एक महीने में 16% की छलांग लगाई. मगर 2025 में अब तक शेयर 33% नीचे हैं. पिछले एक साल में 20% की बढ़त हुई. 2 जनवरी 2025 को 794.6 रुपये के 52-सप्ताह के ऑल टाइम हार्ठ और 4 जून 2024 को 337 रुपये के निचले स्तर को छू चुका है. 2 अप्रैल को ये 511.10 रुपये पर बंद हुआ.
लगी थी करोड़ों की चपत
कल्याण ज्वेलर्स के शेयर बीते कुछ समय पहले लगातार गिर रहे थे. 27 जनवरी को इसके शेयर लुढ़ककर 437.20 रुपये पर पहुंच गए थे. ग्रो वेबसाइट के मुताबिक 2 नवंबर 2024 को इसका मार्केट कैप 69,242 करोड़ रुपये था, जो 27 जनवरी 2025 तक घटकर 47,291 करोड़ रुपये हो गया. ऐसे में दो महीने की इस अवधि के दौरान निवेशकों के 21,951 करोड़ रुपये डूब गए थे.