ये कंपनी दे रही 1 के बदले 10 शेयर, 5 साल में दिया 1,500 फीसदी का रिटर्न, भाव 100 से कम
इस कंपनी के शेयरों ने बीते एक साल में 248 फीसदी की तेजी दिखाई है. वहीं, 5 साल में 1,500 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब इस कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है जिसके बाद ये शेयर फिर चर्चा में आ गया है. कंपनी के बोर्ड ने इस स्प्लिट को मंजूरी दे दी है.
Kapil Raj Finance Stock Split: आज, आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जिसके शेयरों का भाव 100 रुपये से कम है. कंपनी ने 1:10 के स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. इसका मतलब यह है कि आपके 1 शेयर के बदले अब 10 शेयर हो जाएंगे. इस स्टॉक का नाम है Kapil Raj Finance Limited. कंपनी जो एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14 अप्रैल 2025 तक 74.39 करोड़ रुपये है. आइए इसका रिकॉर्ड डेट जानते हैं.
Kapil Raj Finance का स्टॉक स्प्लिट प्लान
कंपनी के बोर्ड ने 28 फरवरी 2025 को यह फैसला लिया कि हर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 10 शेयर में बांटने का फैसला किया है. स्प्लिट के बाद इसकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी. इस प्रस्ताव को 26 मार्च 2025 को हुई EGM में शेयरहोल्डर्स ने मंजूरी दे दी है.
रिकॉर्ड डेट क्या है?
कंपनी ने 15 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को रिकॉर्ड डेट तय की है. यानी इस तारीख को जिन लोगों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें स्टॉक स्प्लिट का फायदा मिलेगा.
Kapil Raj Finance के शेयरों का हाल
11 अप्रैल 2025 को Kapil Raj Finance का शेयर 68 रुपये के भाव पर बंद हुआ था, जो पिछले दिन की तुलना में करीब 2.93 फीसदी गिरा था. कंपनी के शेयरों का 52-वीक हाई 78.99 रुपये और लो 18.47 रुपये रहा है.
इसे भी पढ़ें- HSBC ने Zomato और Swiggy का टारगेट प्राइस घटाया, इस वजह से मंडराया खतरा
मल्टीबैगर रिटर्न
Kapil Raj Finance ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न्स दिए हैं.
- 3 महीनों में: 29 फीसदी की बढ़त
- YTD : 45 फीसदी का उछाल
- 1 साल में: 248 फीसदी की जोरदार ग्रोथ
- 3 साल में: 793 फीसदी तक बढ़त
- 5 साल में: 1579 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न
स्टॉक स्प्लिट क्या है?
स्टॉक स्प्लिट तब किया जाता है जब कंपनी अपने एक शेयर को कई छोटे हिस्सों में बांटती है. इसका ये मकसद होता है शेयर की कीमत को कम करना ताकि आम निवेशकों को शेयर खरीदना आसान लगे और शेयर में लिक्विडिटी बढ़े.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.